राजस्थान के टोंक जिले को केंद्र की ओर से बड़ी सौगात मिली है। टोंक जिले की 2 सड़कों के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 127.80 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। सांसद हरीश चंद्र मीना के प्रयासों से केंद्र सरकार ने 127.80 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद हरीश चंद्र मीना को पत्र लिखकर राशि स्वीकृत करने की जानकारी दी है। पत्र के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024.25 के लिए अजमेरी, बालापुरा, भैरूपुरा, लावा, चबराना, गुरु दयालपुरा, काल मांडा, जानकी पुरा, केरवा लिया तिलांजू, रेड लिया रामपुरा (एमडीआर, 33) इन सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण के लिए 82.31 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
टोडारायसिंह से दतोब सांवरिया तक बनेगी सड़क
टोडारायसिंह एसएच 116 से रेलवे स्टेशन, केंडुलिया, भांवता, पथ राज कला, पवेलिया मदनदुलु, दतोब सांवरिया (एमडीआर-308) तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 45.49 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इन सड़कों का निर्माण केंद्रीय सड़क एवं अधोसंरचना निधि से किया जाएगा।
इन सड़कों के निर्माण से जिले के सैकड़ों गांवों को लाभ मिलेगा और आम लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। सड़क के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। लोगों ने कहा कि दोनों सड़कों के निर्माण के बाद यातायात व्यवस्था बेहतर होगी। साथ ही आवागमन में समय की बचत होगी।
You may also like
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री, पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपल
शौच करने निकले युवक पर बाघ ने किया हमला, पालतू कुत्ते ने इस तरह से बचाई मालिक की जान
इस उम्र में पिता बनना होता है सबसे ज्यादा फायदेमंद, ज्यादा देर करने पर होती है ये समस्या
कनाडा को चाहिए वेल्डर-ट्रक ड्राइवर्स, ये हैं 10 सबसे ज्यादा डिमांड वाली जॉब्स
किशोर के साथ कुकर्म करने वाला टेनरी संचालक और उसका मैनेजर गिरफ्तार