राजस्थान के टोंक जिले को केंद्र की ओर से बड़ी सौगात मिली है। टोंक जिले की 2 सड़कों के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 127.80 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। सांसद हरीश चंद्र मीना के प्रयासों से केंद्र सरकार ने 127.80 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद हरीश चंद्र मीना को पत्र लिखकर राशि स्वीकृत करने की जानकारी दी है। पत्र के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024.25 के लिए अजमेरी, बालापुरा, भैरूपुरा, लावा, चबराना, गुरु दयालपुरा, काल मांडा, जानकी पुरा, केरवा लिया तिलांजू, रेड लिया रामपुरा (एमडीआर, 33) इन सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण के लिए 82.31 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
टोडारायसिंह से दतोब सांवरिया तक बनेगी सड़क
टोडारायसिंह एसएच 116 से रेलवे स्टेशन, केंडुलिया, भांवता, पथ राज कला, पवेलिया मदनदुलु, दतोब सांवरिया (एमडीआर-308) तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 45.49 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इन सड़कों का निर्माण केंद्रीय सड़क एवं अधोसंरचना निधि से किया जाएगा।
इन सड़कों के निर्माण से जिले के सैकड़ों गांवों को लाभ मिलेगा और आम लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। सड़क के लिए धनराशि स्वीकृत होने पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। लोगों ने कहा कि दोनों सड़कों के निर्माण के बाद यातायात व्यवस्था बेहतर होगी। साथ ही आवागमन में समय की बचत होगी।
You may also like
लंदन में प्रतिबंधित संगठन 'पैलेस्टाइन एक्शन' के समर्थन में प्रदर्शन. 40 से अधिक लोग गिरफ्तार
लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत-इंग्लैंड दोनों की पहली पारी 387 रनों पर समाप्त, केएल राहुल ने जड़ा शतक
दिल्ली मेट्रो में लड़कियों का डांस वीडियो बना चर्चा का विषय
दिलचस्प पहेलियाँ: दिमागी कसरत के लिए चुनौतीपूर्ण सवाल
IND vs ENG-U19: यूथ टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने बजाई इंग्लैंड की बैंड, बनाए 7 विकेट पर 450 रन