सोशल मीडिया पर अलगाववादी पोस्ट व स्टेटस डालने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से तीन मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। देश की संप्रभुता, एकता व अखंडता को खतरे में डालने व सोशल मीडिया पर अलगाववाद की भावना को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई का दायरा बढ़ा दिया है।
हिंदुमलकोट सीमा क्षेत्र में पकड़े गए संदिग्ध युवक की पुलिस ने परेड कराई
एसपी गौरव यादव ने बताया कि सादुलशहर पुलिस ने चक किलांवाली निवासी बूटा सिंह को अलगाववादी वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया। घमूड़वाली पुलिस ने घमूड़वाली निवासी प्रदीप सिंह व लवप्रीत सिंह को पाकिस्तान का झंडा व सेना का प्रतीकात्मक रूप लगाकर ऐसे वीडियो अन्य लोगों को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से दो मोबाइल जब्त किए गए हैं।
मीडिया यूजर्स सेना के ऑपरेशन की जानकारी साझा न करें
भारत व पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालात को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने सभी मीडिया चैनलों व डिजिटल प्लेटफॉर्म को लाइव कवरेज के लिए सतर्क रहने के आदेश दिए हैं। रक्षा मंत्रालय ने ट्विटर पर लिखा, सभी मीडिया चैनल, डिजिटल प्लेटफॉर्म और यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे लाइव कवरेज या रियल टाइम रिपोर्टिंग के दौरान रक्षा ऑपरेशन और सेना के काफिले की मूवमेंट को शेयर न करें। संवेदनशील और ऑपरेशनल जानकारी शेयर करने से बुरा असर पड़ेगा। रक्षा मंत्रालय ने कहा, केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम 2021 के तहत प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अफसरों द्वारा शेयर की गई जानकारी ही दिखाने की इजाजत होगी। सभी से अपील है कि लाइव कवरेज में संवेदनशील जानकारी बिल्कुल भी शेयर न करें।
You may also like
Railway journey: जानिए कब खींच सकते हैं इमरजेंसी चेन और क्या है बेवजह खींचने की सज़ा!
एमपी के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी की जांच के लिए बनी पुलिस एसआईटी में कौन-से अधिकारी शामिल?
राजस्थान SI भर्ती 2021 पर आज हो सकता है बड़ा फैसला! सब-कमेटी की बैठक सुबह 11 बजे, अभ्यर्थियों की टिकी निगाहें
Good news for EPFO customers: 2025 से लागू हुए ये 5 बड़े बदलाव, 7 करोड़ से ज़्यादा लोगों को मिलेगा सीधा फायदा!
इंदौर का राजवाड़ा बनेगा ऐतिहासिक निर्णयों का साक्षी, आज होगी मंत्रि-परिषद की बैठक