राजस्थान के अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में कल हुई दुखद आग की घटना के बाद नगर निगम हरकत में आ गया है। घटना के बाद नींद से जागे नगर निगम प्रशासन ने अब तक शहर में 490 अवैध निर्माणों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस जारी कर दिए हैं। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इन चिह्नित अवैध निर्माणों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
30 से अधिक बहुमंजिला होटल और गेस्ट हाउस कम चौड़ाई में बने हैं
आग की घटना के बाद नगर निगम की टीम ने दरगाह क्षेत्र से महज 50 कदम की दूरी पर स्थित इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम को कई गंभीर खामियां मिलीं। क्षेत्र की संकरी गलियों में 30 से अधिक बहुमंजिला होटल और गेस्ट हाउस संचालित हो रहे हैं, जिनकी चौड़ाई महज 3 से 4 फीट है। इन इमारतों की ऊंचाई 3 से 4 मंजिल है, जो सुरक्षा की दृष्टि से बेहद खतरनाक है।
मिलीभगत से फल-फूल रहे हैं अवैध निर्माण स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी मौके पर तो आते हैं, लेकिन सिर्फ नोटिस चिपकाकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेते हैं। कार्रवाई के नाम पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं, जिससे लोगों में भारी रोष है। उन्होंने आगे कहा कि पार्षद, जनप्रतिनिधियों और निगम कर्मचारियों की मिलीभगत से शहर में ये अवैध निर्माण फल-फूल रहे हैं। लोगों की सबसे बड़ी चिंता यह है कि अगर इन संकरी गलियों में स्थित किसी होटल या गेस्ट हाउस में आग लग जाए या कोई अन्य अप्रिय घटना घट जाए तो बचाव कार्य कर पाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। कल नाज होटल में हुई आग की घटना में भी संकरी सड़क बचाव कार्य में बड़ी बाधा बनी।
कैसे हुआ हादसा
गौरतलब है कि अजमेर के डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में गुरुवार सुबह भीषण आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गई थी। संकरी सड़क होने के कारण दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
You may also like
कहानी : अनोखी शर्त – महर्षि अगस्त्य की पत्नी लोपामुद्रा जब ऋतुस्नान करके हलका सा श्रंगार करके महर्षि के सामने आईं तब महर्षि अगस्त्य की नजरें उन पर स्थिर हो गईं 〥
पति की इस सेल्फ़ी को देखकर पत्नी ने दे दिया तलाक, क्या आप बता सकते हैं इसमें क्या गड़बड़ है? 〥
बेहद क्यूट है ये अनोखी प्रजाति की गाय, कुत्ते बिल्ली की तरह है साइज़, रोज देती है 5 लीटर दूध 〥
शख्स ने गधे के सामने रख दिया आईना. फिर जो हुआ देख खूब हंसोगे 〥
दिमित्री खलादजी: असली जीवन का Hulk जो उठाते हैं जानवरों को