Next Story
Newszop

राजस्थान में प्याज की आड़ में चल रही थी मादक पदार्थों की तस्करी, पुलिस ने बरामद किया करोड़ों रूपए का जखीरा

Send Push

चित्तौड़गढ़ जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस का अभियान जोरों पर चल रहा है। इसी कड़ी में बेगू थाना पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्याज की बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा 693 किलो डोडा चूरा जब्त किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये आंकी गई है। हालांकि, पिकअप चालक भागने में सफल रहा।

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ व सीओ अंजलि सिंह के पर्यवेक्षण में बेगू थानाधिकारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में सब इंस्पेक्टर शिवराज, एएसआई प्यारेलाल, कांस्टेबल कमलेश, रणवीर, अंकित, ललित सिंह, विजय सिंह व हरमेंद्र सिंह शामिल थे।

चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मंगलवार को यह टीम बेगू थाना क्षेत्र के काकाजी का अनोपपुरा पहुंची और नाकाबंदी शुरू की। सुबह करीब 11:35 बजे पुलिस की नाकाबंदी देखकर एक पिकअप चालक काकाजी का अनोपपुरा से चरछा जाने वाले मार्ग पर स्थित चमन चौराहे पर वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने जब लावारिस पिकअप की तलाशी ली तो उसमें 24 लाल जालीदार थैलों में प्याज भरे मिले। लेकिन इन प्याज के थैलों की आड़ में 30 अन्य थैलों में कुल 693 किलो 060 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था। पुलिस ने तुरंत पिकअप और अवैध डोडा चूरा को जब्त कर लिया।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

फरार चालक की तलाश में आसपास के इलाके में दबिश दी गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बेगू थाना पुलिस ने फरार पिकअप चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय नशा तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया है।

Loving Newspoint? Download the app now