साइबर अपराधी हर दिन नए-नए तरीकों से ठगी कर रहे हैं। कुछ समय पहले तक APK फाइल का लिंक भेजकर ठगी की जा रही थी। इसके बाद डिजिटल अरेस्ट और कॉल मर्जिंग के जरिए ठगी के मामले सामने आए। अब एक्सपर्ट्स के मुताबिक हमेशा ब्लूटूथ ऑन रखने वाले भी साइबर ठगी का आसानी से शिकार हो सकते हैं। हैकर्स आपके मोबाइल को ब्लूटूथ से कनेक्ट करके आपके मोबाइल को हैक कर सकते हैं और सारी गोपनीय जानकारी हासिल कर सकते हैं। यहां तक कि मोबाइल में मौजूद बैंक अकाउंट और एटीएम समेत निजी जानकारी भी हासिल की जा सकती है। इससे आपका बैंक अकाउंट भी खाली हो सकता है। ऐसे में किसी अनजान व्यक्ति के साथ ब्लूटूथ पेयर करना सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकता है। साथ ही हॉटस्पॉट ऑन रखने से भी अपराध की संभावना बढ़ जाती है।
सार्वजनिक जगहों पर पेयर न करें
किसी भी सार्वजनिक जगह पर कई ब्लूटूथ ऑन रहते हैं। इससे साइबर अपराधी अपने मोबाइल को किसी अनजान ब्लूटूथ से कनेक्ट करने के बाद मोबाइल हैक कर सकते हैं। इस दौरान जैसे ही आपका फोन साइबर अपराधी के मोबाइल से कनेक्ट होगा, आपकी सारी जानकारी उसके पास जा सकती है। इससे वह सबसे पहले आपकी बैंक डिटेल लेकर आपका अकाउंट खाली कर सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक साइबर फ्रॉड से बचने के लिए मोबाइल में ब्लूटूथ ऑन करके प्ले स्टोर पर न जाएं। वहीं, ब्लूटूथ ऑन करके मैलवेयर वाले ऐप डाउनलोड करना भी आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। इसके अलावा कई ऐसे ऐप हैं, जिन्हें डाउनलोड करने पर आपका मोबाइल हैक हो सकता है।
मैलवेयर और स्पा ऐप सबसे खतरनाक
साइबर एक्सपर्ट लोकेश नागर के मुताबिक, मैलवेयर सॉफ्टवेयर ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसे ब्लूटूथ पेयरिंग वाले किसी भी मोबाइल में भेजा जा सकता है। मोबाइल धारक को इसकी भनक तक नहीं लगेगी। मैलवेयर स्पा ऐप के जरिए किसी भी मोबाइल को कैप्चर किया जा सकता है। इसके बाद साइबर अपराधी उस मोबाइल का किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकता है।
साइबर अटैक से कैसे बचें
अनजाने में पेयरिंग न होने दें
अनजाने में कोई ब्लूटूथ पेयर न करें, इससे आपके मोबाइल की जानकारी ली जा सकती है।
एंटी-वायरस का इस्तेमाल करें
मोबाइल चोरी होने पर एंटी-वायरस उसे खोलने वाले की फोटो आपके ईमेल पर भेज देता है।
वीकेंड पर ज्यादा सावधान रहें
शुक्रवार या शनिवार की रात को साइबर फ्रॉड का खतरा ज्यादा रहता है। शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहते हैं, जिसके कारण अकाउंट रिकवर होने में देरी हो सकती है।
हॉटस्पॉट पासवर्ड मजबूत रखें
अपने मोबाइल हॉटस्पॉट को चालू न छोड़ें, हॉटस्पॉट पासवर्ड भी मजबूत रखें।
तुरंत करें शिकायत
साइबर फ्रॉड के बारे में पता चलते ही तुरंत नेशनल हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें। इसके अलावा बैंक ब्रांच में जाकर अधिकारी को बताएं। ताकि फ्रॉड की रकम कवर हो सके।
You may also like
दहेज लोभी दूल्हे को दुल्हन के पिता और उसके घरवालों ने सिखाया ऐसा सबक़ जिसे वो जिंदगी भर रखेगा याद… ⁃⁃
खेत कोड़ने में लगा था पति, इधर बाइक वाले युवक ने पत्नी संग किया 'कांड'….
05 अप्रैल शनिवार के दिन जाने मिथुन राशि वाले अपना राशिफल
5 करोड़ में नीलाम हुआ दो भाइयों का यह वीडियो, जानिए आखिर ऐसा क्या है? ⁃⁃
लखनऊ में बिजनेसमैन निलेश भंडारी की रहस्यमय मौत की जांच जारी