चूरू की सदर पुलिस ने मंगलवार को एनएच 52 पर ढाढर टोल नाके के पास बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने प्याज से भरे ट्रक से 225 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया। इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी जय यादव के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत यह कार्रवाई की गई। सदर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पंजाब नंबर की एक कार को रुकवाया।
कार में सवार पंजाब के फतेहाबाद निवासी चमकोर सिंह और जगतार सिंह से पूछताछ की गई। दोनों ने बताया कि वे डोडा-पोस्त से भरे ट्रक को एस्कॉर्ट कर रहे थे। जांच में पता चला कि प्याज की बोरियों के नीचे डोडा-पोस्त छिपाकर रखा गया था। यह डोडा-पोस्त जोधपुर से पंजाब ले जाया जा रहा था। पुलिस ने दोनों एस्कॉर्ट और ट्रक चालक पटियाला निवासी गुरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बरामद डोडा-पोस्त की कीमत करीब 20 लाख रुपए है।
मामले की जांच दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर करेंगे। इस ऑपरेशन में एजीटीएफ हेड कांस्टेबल राकेश कुमार और साइबर सेल की अहम भूमिका रही। ऑपरेशन में सदर थाना प्रभारी बलवंत सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, सरजीत सिंह, नवीन कुमार, धर्मेंद्र कुमार और जितेंद्र शामिल रहे।
You may also like
ट्रंप की मांगों पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने दी ये चुनौती, तो रोकी गई करोड़ों की फंडिंग
मिनटों में अपना EPF बैलेंस करें चेक! ये है आसानी से बैलेंस चेक करने के तीन तरीके
Monsoon 2025: देश में कब देगा मानसून दस्तक? मौसम विभाग ने जारी की ताज़ा भविष्यवाणी
नींबू और ENO का ये नुस्खा बना देगा इतना गोरा. हैरान होकर देखेगी पूरी दुनिया‹
राजस्थान में बुढ़ापे के सहारे ने चलाई कुल्हाड़ी! बड़े बेटे ने काट डाले मां के हाथ-पैर, ज़रा सी बात पर पार की हैवानियत की हदें