राजस्थान अधीनस्थ वन कर्मचारी संघ ने तीन साल से विभागीय पदोन्नति नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। संघ ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि यदि 30 जून 2025 तक पदोन्नति नहीं हुई तो वे आंदोलन शुरू करेंगे।संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक 9 जून को जयपुर के अरण्य भवन में हुई। इसमें सभी जिलों के अध्यक्ष व प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक के बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक को एक सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। इसकी प्रति राज्य सरकार को भी भेजी गई।वनकर्मियों का कहना है कि लंबे समय से वनरक्षक व सहायक वनरक्षक के पदों पर पदोन्नति नहीं हुई है। सरकार व वन प्रशासन ने इस मुद्दे पर कोई संवाद या पत्राचार नहीं किया है। इससे कर्मचारियों में असंतोष बढ़ रहा है।
संघ ने कहा है कि मांगें पूरी नहीं होने पर 30 जून से सभी वन मंडलों में अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू होगा। इससे वृक्षारोपण, नर्सरी, वन्यजीव संरक्षण व अवैध खनन की रोकथाम प्रभावित होगी। प्रतापगढ़ में वनकर्मियों ने जिला अध्यक्ष रामकन्या मीना के नेतृत्व में कलेक्टर प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा।
You may also like
दिल्ली में महिलाओं के लिए बेहतरीन नाइट पार्टी स्पॉट्स
शराब छोड़ने के फायदे: एक महीने में क्या बदलाव आएंगे?
बड़ी उम्र के पुरुषों की ओर आकर्षित होने के कारण
घर में शराब रखने को लेकर भी तय है लिमिट, देखिये किस राज्य के लोगों को कितनी शराब रखने की है अनुमति
'पटियाला पेग' दिलजीत के इस गाने पर थिरकते हुए जाम छलकाने वाले भी नही जानते इस पेग का इतिहास, जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआत