जयपुर में 2 बदमाशों ने एक वकील के घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि 2 बदमाश हाथों में ज्वलनशील पदार्थ की बोतल लेकर कार के पास पहुंचे। फिर उन्होंने कार पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़का और आग लगा दी। जैसे ही कार में आग लगी और धमाका हुआ, दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। दरअसल, वारदात गुरुवार देर रात खोह नागोरियां थाना इलाके के गोविंद नगर इलाके में हुई। खोह नागोरियां थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बदमाशों ने कार में लगाई आग
खोह नागोरियां के गोविंद नगर में रहने वाले एडवोकेट मनीष शर्मा (48) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मनीष शर्मा ने बताया कि वे गोविंद नगर में अपने परिवार के साथ रहते हैं और हर दिन की तरह गुरुवार रात को भी उन्होंने अपनी कार घर के सामने सड़क किनारे खड़ी की थी।
आग बुझाने का प्रयास किया
देर रात अचानक तेज धमाके की आवाज सुनकर बाहर आए तो देखा कि उनकी खड़ी कार से आग की लपटें उठ रही थीं। पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही खोह नागोरियन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी।
पुरानी रंजिश के चलते जलाई कार
मनीष का आरोप है कि यह घटना उनके पड़ोसी बिहारीलाल बैरवा और उनके दो बेटों ने की होगी। उन्होंने बताया कि बिहारीलाल और उनके बेटे पहले से ही उनसे रंजिश रखते हैं और पहले भी कई बार उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की साजिश कर चुके हैं।
You may also like
Toyota Taisor 2025: Full Specifications, Variants, and Mileage Details
पत्ती तोड़ने या पानी ना मिलने पर दर्द से चीखते हैं पौधे, इन जानवरों को सुनाई देती हैं आवाज़‹ ⤙
कांग्रेस ने बाबा साहेब और सरदार पटेल का हमेशा अपमान किया, मोदी ने सम्मान किया: जयराम ठाकुर
इस सप्ताह शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 1.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा!
एक किडनी पर कैसे जिंदा रहता है इंसान, कैसे काम करता है शरिर, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया‹ ⤙