राजस्थान के जालोर शिक्षा विभाग में एक-दो नहीं बल्कि 13 कर्मचारी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। इसमें से सेवड़ी गांव के राजकीय विद्यालय की अनुपस्थित व्याख्याता उर्मिला की तलाश में एसओजी जालोर पहुंची थी। इसी कड़ी में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मेड़ा पुरोहितान के शारीरिक शिक्षक मनोहर और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रामजीलाल भी एसओजी की रडार पर हैं। ये दोनों वर्ष 2024 से अनुपस्थित चल रहे हैं। एसओजी ने दोनों को संदिग्ध मानते हुए छापेमारी की थी। इधर, व्याख्याता, शारीरिक शिक्षक और अध्यापक स्तर के कर्मचारियों के लंबे समय से अनुपस्थित रहने को लेकर विभागीय स्तर पर पत्राचार के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। अभी भी ये सभी कार्मिक काम पर नहीं लौटे हैं। विभागीय स्तर पर मामलों की जांच की जा रही है। विभाग भी अपने स्तर पर जांच में जुटा हुआ है।
नहीं लौटे, विभाग कर रहा जांच
* चितलवाना ब्लॉक के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लालपुरा में जिला आवंटन के बाद धर्मेंद्र सिंह ने स्कूल में ज्वाइन नहीं किया। * भीनमाल ब्लॉक के देलवाड़ा राजकीय विद्यालय की अंग्रेजी अध्यापिका लेवल-2 अभिलाषा नवंबर 2023 से लगातार अनुपस्थित हैं।
* सायला ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भुंडवा के वरिष्ठ गणित अध्यापक संतोष कुमार 15 जनवरी 2023 से लगातार अनुपस्थित हैं।
* जालोर ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी की प्रबोधक एस स्वीटी अप्रैल 2017 से लगातार अनुपस्थित हैं।
* आहोर ब्लॉक के कंवाला ब्लॉक के रा.अ.ब.उ.प्रा.वि. की अध्यापिका-प्रथम भारती मालव 31 जुलाई 2019 से लगातार अनुपस्थित हैं।
* आहोर ब्लॉक के कंवाला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीईईओ जगदीश कुमार हंस 24 सितंबर 2018 से 22 मार्च 2022 तक तथा 15 अक्टूबर 2022 से अब तक अनुपस्थित हैं।
* रानीवाड़ा ब्लॉक के जालेरा खुर्द रा.प्रा.वि. भील भाखरी के अध्यापक महेंद्र सिंह ढाका लंबे समय से अनुपस्थित हैं।
* रानीवाड़ा ब्लॉक में सांतरू रायपुरावि के अध्यापक भंवरलाल लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं।
* रानीवाड़ा ब्लॉक के आदेपुरा रायपुरावि के अध्यापक मनोहरलाल लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं।
* सांचौर ब्लॉक के रायपुरावि रूदा का गोलिया की अध्यापिका लेवल-2 कविता साहू 23 अगस्त 2016 से लगातार अनुपस्थित चल रही हैं।
बागोड़ा ब्लॉक के इन तीन संदिग्धों की तलाश में एसओजी
* बागोड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवड़ी में हिंदी व्याख्याता उर्मिला कुमारी 17 मई 2024 से लगातार स्वैच्छिक आधार पर अनुपस्थित चल रही हैं।
* बागोड़ा ब्लॉक के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मेड़ा पुरोहितान में शारीरिक शिक्षक मनोहरलाल 1 अगस्त 2024 से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं।
* बागोड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवतड़ा में शारीरिक शिक्षक रामजीलाल 17 दिसंबर 2024 से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं।
एसओजी एडीजी का बयान भी खास
जालोर-सांचौर जिले ने सभी भर्ती परीक्षाओं, पेपर लीक और डमी अभ्यर्थियों को बैठाने जैसे मामलों में सक्रिय भूमिका निभाई और यही वजह है कि एसओजी ने जालोर जिले में भी डेरा डाला। जांच प्रक्रियाधीन है और इस बीच पिछले दिनों जालोर में एसओजी के एडीजी वीके सिंह द्वारा पेपर लीक मामले में 500 से 1000 गिरफ्तारियों का बयान काफी चर्चा का विषय रहा। उन्होंने कहा था कि जालोर में नकल और पेपर लीक से जुड़ा बड़ा नेटवर्क है। नकल के मामलों में जालोर जिला एसओजी की रडार पर है। हालांकि जालोर में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों के मामले में अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन लंबे समय से अनुपस्थित रहने को लेकर सवाल जरूर उठते हैं।
पारिवारिक कारण बताए गए
शिक्षा विभाग के अधिकारी का कहना है कि इन सभी मामलों की जांच अलग-अलग स्तर पर चल रही है। इनमें से अधिकांश मामलों में यदि पत्राचार हुआ भी है तो जवाब में शिक्षकों व अन्य कार्मिकों ने अनुपस्थिति का कारण पारिवारिक कारण ही बताया है।
उन्होंने कहा कि विभाग स्तर पर अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के बारे में जानकारी मांगी गई थी। लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के मामले में जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
अमृतसर के मुस्तफाबाद में ड्रग सप्लायर पर कार्रवाई, बिल्डिंग ध्वस्त
पीएम मोदी शनिवार को 51,000 से अधिक युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम अटैक में पर्यटकों को बचाते समय मारे गए आदिल के परिवार को मदद, शिंदे ने कहा- 5 लाख का चेक सौंपा
पहलगाम आतंकी हमले के चलते दिल्ली में व्यापारियों ने आज सख्त बंद का ऐलान किया
उत्तर प्रदेश में इस जिले के 54 गावों के बीच बनेगा नया लिंक एक्सप्रेसवे, जल्द होगी जमीन अधिग्रहण