सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव का दौर जारी है। पिछले दो दिनों से दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में उछाल के बाद आज इनके दाम स्थिर हैं। तीन दिन पहले जहां सोने की कीमत एक लाख रुपये से नीचे थी, वहीं भारी उछाल के बाद इसकी कीमतें एक लाख रुपये के पार पहुंच गई हैं। वहीं, अगर चांदी की बात करें, तो इसकी कीमतों में लगातार इस सीजन की सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। जयपुर बुलियन ट्रेडर्स कंपनी ने आज दोनों की कीमतों का अपडेट जारी किया है। सोने और चांदी की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। अगर आप आज जयपुर सर्राफा बाजार से सोने-चांदी के आभूषण खरीदने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले सर्राफा बाजार के रेट जरूर जान लें, आज 14 जुलाई को ये हैं सोने-चांदी के दाम।
सोने-चांदी के दाम स्थिर
जयपुर सर्राफा बाजार में आज कीमती धातुओं की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लगातार 3 दिनों तक शुद्ध सोने की कीमत में तेजी दर्ज करने के बाद आज इसकी कीमतों में ब्रेक लग गया है। ऐसे में आज इसकी कीमत 100,500 रुपये प्रति दस ग्राम है। इसके अलावा, आज आभूषण सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में इसकी कीमत 93,700 रुपये प्रति दस ग्राम है। वहीं, चांदी की कीमत अभी भी अपने उच्चतम स्तर पर है। पिछले दो दिनों से इसकी कीमत में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। कल चांदी की कीमत में 1500 रुपये के उछाल के बाद आज इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में आज इसकी कीमत 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर है।
कीमतों में और गिरावट की संभावना
आभूषण विक्रेता पूरनमल सोनी ने बताया कि फिलहाल स्थानीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की मांग में गिरावट आई है। लेकिन, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशक अभी भी सोने और चांदी को तरजीह दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट की संभावना है। आभूषण विक्रेता पूरनमल सोनी ने बताया कि इस सीजन में सोने और चांदी की कीमत में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई है। लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद आम लोग हल्के आभूषणों को ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं। इसके अलावा, सोने की जगह चांदी की खरीदारी ज़्यादा हुई। ज्वैलर्स ने बताया कि पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में चांदी की मांग ज़्यादा है। ज्वैलर्स ने बताया कि मांगलिक कार्यों पर रोक के चलते स्थानीय स्तर पर आभूषणों की मांग कम है। ऐसे में आने वाले दिनों में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट की संभावना है।
You may also like
आयकर विभाग का फर्जी कर कटौती मामले में 200 से अधिक ठिकानों पर छापा
टैरिफ चिंताओं के बीच भारत और अमेरिका फिर से शुरू करेंगे द्विपक्षीय व्यापार वार्ता
मध्य प्रदेश की जीवनरेखा निर्मल नर्मदा के लिये केन्द्र से ली जाएगी पूरी मदद : मंत्री विजयवर्गीय
श्योपुर: गाय को बचाने में बेकाबू हुई स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, पिता-पुत्र समेत 4 की मौत
अनूपपुर: सावन के पहले सोमवार मां नर्मदा उद्गम जल से जालेश्वर धाम महादेव में हुआ जलाभिषेक, जयकारों से गूंजी अमरकंटक नगरी