Next Story
Newszop

खुशियों में पसरा मातम का सन्नाटा! उदयपुर में शादी से लौटते वक्त हुआ भीषण हादसा, युवक की मौके पर मौत

Send Push

नेशनल हाईवे 58-ई पर सागपुरा गांव के पास सड़क पर एक बाइक भैंस से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उदयपुर रेफर किया गया।पुलिस के अनुसार झांझर की पाल निवासी दिलीप डूंगरी (37) पुत्र काला डूंगरी, अन्ना डूंगरी व कैलाश डूंगरी कोचला गांव में शादी समारोह में गए थे।

घर लौटते समय सागपुरा गांव के पास सड़क पर बाइक भैंस से टकरा गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झाड़ोल पहुंचाया।सूचना मिलने पर एएसआई जगदीशचन्द्र मीना अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।

हादसे में डाला उर्फ दिलीप डूंगरी की मौत हो गई।वहीं गंभीर रूप से घायल अन्ना डूंगरी और कैलाश डूंगरी को उदयपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया।मृतक दिलीप डूंगरी का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Loving Newspoint? Download the app now