नेशनल हाईवे 58-ई पर सागपुरा गांव के पास सड़क पर एक बाइक भैंस से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उदयपुर रेफर किया गया।पुलिस के अनुसार झांझर की पाल निवासी दिलीप डूंगरी (37) पुत्र काला डूंगरी, अन्ना डूंगरी व कैलाश डूंगरी कोचला गांव में शादी समारोह में गए थे।
घर लौटते समय सागपुरा गांव के पास सड़क पर बाइक भैंस से टकरा गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झाड़ोल पहुंचाया।सूचना मिलने पर एएसआई जगदीशचन्द्र मीना अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।
हादसे में डाला उर्फ दिलीप डूंगरी की मौत हो गई।वहीं गंभीर रूप से घायल अन्ना डूंगरी और कैलाश डूंगरी को उदयपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया।मृतक दिलीप डूंगरी का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया।
You may also like
शिव डोला में दो लाख भक्तों के आने की उम्मीद
Petrol-Diesel Price: जयपुर सहित देश के प्रमुख शहरों में सोमवार को इतनी तय हुई हैं कीमतें
नजर हटते ही उबलकर गैस पर गिर जाताˈ है दूध… तो नोट कर लें ये किचन हैक्स फिर नहीं गिरेगा बाहर
महाराष्ट्र: इगतपुरी में CBI की बड़ी कार्रवाई — फर्जी कॉल सेंटर से 1.2 करोड़ नकद, 44 लैपटॉप और 71 मोबाइल बरामद
आज भोपाल में रूफटॉप सोलर के वेंडर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला