श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, सूरतगढ़ नगर पालिका के नव मनोनीत अध्यक्ष जगदीश मेघवाल ने मंगलवार दोपहर बाद पालिका के सभागार में अधिशाषी अधिकारी पूजा शर्मा और कार्मिकों के साथ बैठक कर शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए।
अध्यक्ष मेघवाल ने बैठक में कहा कि सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सफाई कर्मचारियों को हर वार्ड में सफाई का विशेष ध्यान रखना रखना होगा। मुख्य बाजार में सफाई व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए उन्होंने रात के समय बीकानेर रोड, रेलवे स्टेशन रोड, राठी स्कूल रोड, छवि सिनेमा रोड, पुराना बस स्टैंड एरिया, महाराणा प्रताप चौक, भगत सिंह चौक, भग्गू वाला कुआं क्षेत्र, त्रिमूर्ति मंदिर मार्केट इलाके में दो ऑटो टिप्पर चलाकर मुख्य बाजार से हाथों-हाथ कचरा उठाते हुए नियमित रूप से सफाई करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि सीवरेज के चेंबर ब्लॉक होने के कारण भी सफाई नहीं हो पा रही है, इस पर अधिशासी अधिकारी पूजा शर्मा ने सूरतगढ़ पालिका की सीवरेज गाड़ी के खराब होने का हवाला देते हुए हनुमानगढ़ नगर परिषद से बात कर सीवरेज की सफाई व्यवस्था सही करवाने के लिए मशीन मंगवाने की जानकारी दी। वहीं लाइट व्यवस्था में भी सुधार लाने के लिए अध्यक्ष मेघवाल ने सामान की खरीद कर पूरे शहर की लाइट व्यवस्था को जल्द सही करवाने की हिदायत दी।
अध्यक्ष ने कहा कि शहर की सड़कों में भी सुधार लाया जाएगा। जिन सड़कों पर खड्डे हैं उन्हें ठीक करने के अलावा नई सड़क बनाने का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। बैठक में कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र प्रताप सिंह, कार्यवाहक सफाई निरीक्षक मनोज कुमार धौल और मनिंदर सारसर सहित सफाई जमादार मौजूद रहे।
You may also like
Sawai madhopur के खाटू श्याम मंदिर से चोरो ने आभूषण और नगदी चुराई
नाबालिग नौकरानी को पीटा, बच्ची को पुलिस ने कराया मुक्त, मुकदमा दर्ज
VIDEO: कीड़ों की वजह से बाधित हुआ तीसरा टी-20 मैच, प्लेयर्स को छोड़ना पड़ा मैदान
Banswara जनजाति गौरव दिवस पर बांसवाड़ा में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
हिमाचल सरकार ने हटाये गए सीपीएस से खाली करवाए दफ्तर और आवास, वापिस ली गाड़ियां