राजस्थान में बहन के बच्चों की शादी में दिया जाने वाला दहेज अक्सर देशभर में चर्चा का विषय रहता है। हर दिन दहेज नए रिकॉर्ड बना रहा है। पिछले दिनों नागौर का दहेज सबसे ज्यादा चर्चा में रहा था। जब एक किसान ने 14 करोड़ रुपए का दहेज देकर सबको चौंका दिया था। हालांकि अब दहेज को लेकर एक नई बात सामने आई है। इस बार नागौर जिले में 21 करोड़ रुपए का दहेज दिया गया है, जिसने दहेज से जुड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
दहेज समारोह में पहुंचे सतीश पूनिया
जानकारी के अनुसार, यह दहेज नागौर जिले की जायल तहसील के झाड़ेली परिवार की ओर से रविवार को दिया गया। दहेज समारोह में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और हरियाणा भाजपा प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया मौजूद रहे। दहेज की इतनी बड़ी रकम सुनकर हर कोई दंग है। आपको बता दें कि झाड़ेली गांव की बेटी कमला के बच्चों की शादी में उसके नाना की ओर से 21 करोड़ रुपए से ज्यादा का दहेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार दहेज में 1.51 करोड़ रुपए नकद, एक किलो सोना, 210 बीघा जमीन, 15 किलो चांदी और एक पेट्रोल पंप शामिल है।
नागौर में अब तक का सबसे बड़ा दहेज
झाड़ेली गांव के पूर्व उप प्रधान भंवर लाल पोटलिया के बेटे एडवोकेट हरदमन राम ने पूर्व प्रदेश महासचिव जगवीर छाबा के बेटे की शादी में दहेज दिया है। नागौर जिले में यह अब तक का सबसे बड़ा दहेज बताया जा रहा है। यह दहेज पूरे नागौर में चर्चा का विषय रहा।
आपको बता दें कि राजस्थान में दहेज देने की परंपरा काफी पुरानी है। बहन-बेटियों के बच्चों की शादी में उनके पिता और भाई परंपरागत तरीके से दहेज देते आ रहे हैं। नागौर में बहन-बेटियों के बच्चों की शादी में दहेज को मायके पक्ष की ओर से एक तरह का सहयोग माना जाता है। इसमें मायके पक्ष, नाना-नानी और मामा पक्ष के लोग अपने भतीजे, भतीजी, नातिन और नातिन की शादी में अपनी बहन-बेटियों को दहेज देने जाते हैं। ताकि उसे अपनी बहन की बेटी की शादी के दौरान आर्थिक सहायता मिल सके।
You may also like
नागालैंड के शैक्षणिक अनुभव से संवरेगी यूपी की शिक्षा प्रणाली
VIDEO: रन लेते वक्त बल्लेबाज़ की जेब से गिरा मोबाइल, काउंटी क्रिकेट में दिखा गज़ब का नज़ारा
नोएडा प्राधिकरण करेगा एक्सप्रेसवे पर क्षतिग्रस्त सीवर लाइन की मरम्मत, जल निगम से किया 22 साल पुराना करार खत्म
पलगाम हमला: हिमांशी नरवाल की ट्रोलिंग पर क्यों उठ रहे सवाल, महिला आयोग ने लिया कड़ा संज्ञान
TVS Sport Gets New ES+ Variant: Priced at ₹60,881, Offers Enhanced Styling and Features