राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में भालुओं का दिखना आम बात है। अक्सर भालू खाने की तलाश में जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाकों में पहुँच जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया यहाँ के एक होटल में देखने को मिला। जहाँ भालू काफी देर तक होटल के रिसेप्शन के आसपास घूमता रहा, लेकिन जब वहाँ कोई नहीं मिला, तो वह वापस जंगल में चला गया।
#सिरोही#माउंटआबू के रहवासी इलाकों में खूंखार जंगली जानवरों की लगातार दस्तक
— Jitendra Dudi (@JournalistDudi) July 23, 2025
माउंट आबू के ढूंढाई स्थित एक होटल में घुसा #भालू pic.twitter.com/YPQ3yATBej
घटना सीसीटीवी में कैद हो गई
जानकारी के अनुसार, भालू देर रात माउंट आबू के ढुँढा रोड स्थित एक होटल में पहुँचा। यहाँ वह सीधा रिसेप्शन रूम में गया, जहाँ वह करीब पाँच मिनट तक रुका। भालू की सारी हरकतें वहाँ लगे सीसीटीवी में कैद हो गईं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
क्या है वीडियो में
वीडियो में दिख रहा है कि एक भालू होटल के रिसेप्शन में दरवाज़ा धकेलकर घुस गया। यहाँ वह आसपास रखे सामान को सूंघता रहा। शायद वह कुछ खाने का सामान ढूँढ रहा था। वह यहाँ रखे सोफे पर भी चढ़ गया। इस दौरान वहाँ रखा एक-दो सामान नीचे भी गिर गया। जब भालू को वहाँ अपने काम की कोई चीज़ नहीं मिली, तो वह उसी दरवाज़े से बाहर चला गया। गनीमत रही कि इस दौरान भालू ने न तो कोई नुकसान पहुँचाया और न ही कोई आक्रामक व्यवहार किया।
You may also like
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसलाˏ
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरानˏ
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियरˏ
राकेश रोशन को उनके डॉक्टर ने गर्दन की सोनोग्राफी करवाने की सलाह दी, कहा- नजरअंदाज करता तो ये खतरनाक हो सकती थी
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है? अपनाओ ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिएˏ