चूरू के रतनगढ़ में एनएच-11 पर भीषण सड़क हादसे में स्कॉर्पियो में सवार चिड़ावा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और उनकी मां की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दिल्ली-बीकानेर हाईवे (एनएच-11) पर स्कॉर्पियो की टक्कर दूध के टैंकर से हो गई। हादसे के बाद एसयूवी चकनाचूर हो गई। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष का शव गाड़ी में बुरी तरह फंस गया। उनकी मां घायल हो गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। हादसा चूरू के राजलदेसर इलाके में हुआ।
कैंसर पीड़ित मां को डॉक्टर के पास ले जा रहे थे
राजलदेसर थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया- पिलानी के कुलड़िया का बास गांव निवासी उर्मिला देवी को कैंसर था। अमित हर पंद्रह दिन में अपनी मां को इलाज के लिए बीकानेर ले जाता था। अमित कुमार अपनी मां को डॉक्टर को दिखाने के लिए स्कॉर्पियो में सवार होकर बीकानेर जा रहा था। इसी दौरान राजलदेसर इलाके में राजना जोहड़ के पास सामने से आ रहे दूध के टैंकर और स्कॉर्पियो में भिड़ंत हो गई।
स्कार्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया
एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि हादसे में स्कार्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अमित की मौके पर ही मौत हो गई। उर्मिला देवी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद अमित कुमार के शव को स्कार्पियो से बाहर निकाला गया। एएसआई ने बताया कि हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करवाया। दोनों शवों को राजलदेसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
You may also like
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में पंच सरपंच सम्मेलन सम्पन्न
Rajasthan : पढ़ाई के लिए पाकिस्तान से आई नाबालिग बच्ची के साथ टीचर ने की गलत हरकत, केस दर्ज...
मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का क्या रहा टर्निंग पॉइंट? जानें यहां
एमपी में होगी दो कंजर्वेशन रिजर्व की स्थापना, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी मंजूरी
जस्टिन बीबर की पत्नी को विवादास्पद बधाई संदेश पर चर्चा