मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार (25 अप्रैल) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से वार्ता की। इस वार्ता के बाद अधिकारियों को पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा के संबंध में केंद्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का तत्काल और सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने वार्ता में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आश्वस्त किया कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा के संबंध में प्राप्त दिशा-निर्देशों का राज्य में सख्ती से पालन किया जाएगा। सभी अधिकारियों को समय सीमा के भीतर पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर निकालने के लिए कहा गया है।
अमित शाह से वार्ता के बाद अधिकारियों की बैठक
इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार ने शुक्रवार को सचिवालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू, सीआईडी सुरक्षा पुलिस महानिदेशक संजय अग्रवाल, गृह विभाग की प्रशासनिक उप सचिव सोविला माथुर, राजेश जैन, सभी पुलिस अधीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में एसीएस (गृह) के माध्यम से सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक वी.सी. मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 26 अप्रैल, शनिवार से पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सार्क वीजा तथा 27 अप्रैल, रविवार से दीर्घकालीन वीजा, राजनयिक एवं आधिकारिक वीजा को छोड़कर सभी मौजूदा वैध वीजा को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। पाकिस्तानी नागरिकों को जारी मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल, 2025 तक वैध रहेगा। अटारी सीमा से पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर किया जाना है।
समय सीमा पर हो पाकिस्तानी नागरिकों का निष्कासन
एसीएस (गृह) ने संबंधित पुलिस अधीक्षकों एवं एफआरओ को निर्देश दिए कि ऐसे पाकिस्तानी नागरिक जो दीर्घकालीन वीजा एलटीवी के अलावा अन्य वीजा पर प्रदेश में रह रहे हैं, उनके निष्कासन की कार्रवाई गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों में उल्लिखित समय सीमा के अनुसार की जाए। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा गत बुधवार को कानून एवं व्यवस्था के संबंध में आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को प्रदेश में पूरी सतर्कता बरतने, आमजन एवं पर्यटकों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने, सोशल मीडिया पर नजर रखने तथा उनका सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए गए।
You may also like
त्तर प्रदेश में 6 हजार एकड़ जमीन पर बसाई जाएगी नई टाउनशिप, 14 गावों की जमीन होगी अधिग्रहण
Gardening tips: ठंड के दिनों में घर में उगाएं ये महंगी सब्जियां, पूरी सर्दी फ्री में हो जाएगा हर काम, जाने नाम ⤙
सीएसके अपने खेल का स्तर ऊपर उठाने के लिए अब बहुत सतर्क होगी : अंबाती रायडू
ये हैं योग की हॉट टीचर, सिखाती है सेक्स से जुड़े आसन और कमाई है इनकी लाखों में… ⤙
आईपीएल 2025 : सीएसके के लिए लंबे समय तक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं ब्रेविस – कुंबले