चूरू के साहवा थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग ने एक ही नंबर से चल रही बसों के खिलाफ कार्रवाई की है। डीटीओ इंस्पेक्टर रोबिन सिंह ने साहवा बस स्टैंड पर चेकिंग के दौरान बस नंबर आरजे 49 पीए 5551 को रोका। जांच के दौरान बस स्टैंड के पीछे इसी नंबर की एक और बस खड़ी मिली।
दोनों बसों पर 2016 से टैक्स बकाया था। इन बसों का संचालन साहवा से तारानगर रूट पर किया जा रहा था। बसों के इंजन और चेसिस नंबरों पर वेल्डिंग की गई थी। इससे यह पता नहीं चल सका कि बसें किस नंबर से रजिस्टर्ड हैं। आशंका है कि ये बसें या तो चोरी की हैं या फिर कबाड़ से खरीदकर उन पर नंबर लिखवाकर चलाई जा रही हैं।
परिवहन विभाग ने बस मालिक पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। पुलिस ने राजस्व हानि पहुंचाने का मामला दर्ज किया है। दोनों बसों को जब्त कर डीटीओ कार्यालय में खड़ा कराया गया है। इसी नंबर से चल रही तीसरी बस की तलाश जारी है। इंस्पेक्टर रोबिन सिंह की ओर से एक ही नंबर से चल रही बसों के खिलाफ यह तीसरी कार्रवाई है।
You may also like
राहुल-तेजस्वी की जोड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में असफल रही : विजय सिन्हा
'गिन्नी वेड्स सनी 2' में नजर आएगी अविनाश तिवारी और मेधा शंकर की जोड़ी
शिकागो पहुंचे विवेक रंजन अग्निहोत्री, महावाणिज्यदूत सोमनाथ घोष संग शेयर की तस्वीर
मध्य प्रदेश : सतना में अभाविप ने कुलपति का पुतला फूंका
गाजा पर इजरायली हवाई हमलों का कहर, 65 फिलिस्तीनियों की मौत, अनेक जख्मी