राजस्थान की कपड़ा नगरी भीलवाड़ा एक बार फिर केंद्रीय जाँच एजेंसियों के रडार पर आ गई है। एक हफ़्ते पहले बिल न चुकाने को लेकर सुर्खियों में रहे इस शहर में अब जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) की 12 से ज़्यादा टीमों ने केमिकल उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों और कारोबारियों के 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह छापेमारी कार्रवाई भाजपा के पूर्व ज़िला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दाद के बेटे निखिल दाद के घर और दफ़्तर पर केंद्रित है।
जीएसटी ने लगातार दूसरे हफ़्ते कसा शिकंजा
पिछले एक महीने से केंद्रीय एजेंसियाँ जीएसटी चोरी और फ़र्ज़ी बिलिंग के बड़े नेटवर्क को लेकर कपड़ा उद्योगपतियों के लेन-देन पर नज़र रख रही थीं। इसी क्रम में पिछले हफ़्ते केंद्रीय जीएसटी टीम ने भीलवाड़ा के एक स्टील बार उद्योगपति के घर और दफ़्तर पर छापेमारी कर लगभग 19 करोड़ रुपये बरामद किए। अब जयपुर से आई DGGI की विशेष टीमों ने कर चोरी की जाँच को आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को भीलवाड़ा में एक प्रोसेस हाउस (जहाँ कपड़ों की प्रोसेसिंग होती है) और कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की।
महत्वपूर्ण दस्तावेज़ ज़ब्त
जीएसटी को लेकर भीलवाड़ा में यह अब तक की सबसे बड़ी एक साथ तलाशी कार्रवाई है। शुरुआती तलाशी में टीमों ने कई महत्वपूर्ण और डिजिटल दस्तावेज जब्त किए हैं, जिनका विश्लेषण किया जाना बाकी है। डीजीजीआई की टीमें फिलहाल कुमुद विहार स्थित एक फ्लैट और प्रोसेस हाउस समेत 6 से ज्यादा निजी दफ्तरों में तलाशी ले रही हैं।
You may also like
दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू टोना कर ससुरालियों ने दी ऐसी मौत
ट्रंप के टैरिफ़ की काट का पीएम मोदी ने दिया 'मंत्र', पर राह में हैं ये 5 बड़े रोड़े
गाय के कत्ल से बनाई जाती है सैंकड़ों चीजें क्या आप भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स`
रविचंद्रन अश्विन की कमी कोई भी खिलाड़ी पूरी नहीं कर सकता: साई किशोर
आर माधवन लेह में फंसे: बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, याद आए 3 इडियट्स के दिन!