राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून की भारी बारिश जारी है। भारी बारिश के चलते इस बार मानसून सीजन में अब तक 135% ज्यादा बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 128 मिमी बारिश पोखरण में दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। जिसके तहत आज 30 से ज्यादा जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
पोखरण में मानसून मेहरबान
इसके अनुसार, शुक्रवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में राज्यभर में खासकर पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई। इस दौरान सबसे ज्यादा 128 मिमी बारिश पोखरण (जैसलमेर) में दर्ज की गई। वहीं, राज्य के एक-दो जिलों में अभी भी तेज गर्मी पड़ रही है और सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दर्ज अवलोकन के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में हवा में नमी की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को अजमेर में न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री, अलवर में 27.4 डिग्री, जयपुर में 27.0 डिग्री, सीकर में 23.5 डिग्री, कोटा में 27.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री, बाड़मेर में 26.7 डिग्री, जैसलमेर में 27.0 डिग्री, जोधपुर में 25.5 डिग्री, बीकानेर में 28.3 डिग्री, चूरू में 28.3 डिग्री, श्रीगंगानगर में 30.8 डिग्री और माउंट आबू में 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अगले चार-पांच दिन भारी बारिश की चेतावनी
आईएमडी के अनुसार, अगले चार-पांच दिन पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है तथा कुछ स्थानों पर भारी/बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी अगले दो-तीन दिन में मध्यम और कभी भारी बारिश हो सकती है।
You may also like
UP: गांव के एक मकान से आती थी अजीब अजीब सी आवाजे, रात में सुन लोगों को लगने लगता था...फिर एक दिन जब खुले गेट तो फटी रह गई आंखे...
BJP नेता पर जानलेवा हमला! किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष को दिनदहाड़े मारी गोली, दो गाड़ियों में सवार थे हमलावर
डेढ़ साल बनाम पांच साल का फर्क पर अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, बोले - 'BJP वाले खुद ही हंस रहे होंगे...'
मुख्यमंत्री धामी ने की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन
शहर में बंद सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त कराएगी पालिका