भारतीय रेलवे का नेटवर्क बहुत बड़ा है। इसके रख-रखाव का कार्य पूरे वर्ष चलता रहता है। यात्रियों की सुविधा के लिए सुधार कार्य भी निरंतर किए जाते हैं, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। रख-रखाव से ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होता है। इस रख-रखाव कार्य के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान और ठहराव में परिवर्तन की सूचना जारी की है, जिससे यात्रियों को कुछ परेशानी हो सकती है।
कई ट्रेनें होंगी प्रभावित
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के आगरा फोर्ट स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर वॉशेबल एप्रन की मरम्मत के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।
आगमन/प्रस्थान स्टेशन में परिवर्तन
1 गाड़ी संख्या 22987, अजमेर-आगराफोर्ट रेल सेवा जो दिनांक 23.05.25 से 11.06.25 तक अजमेर से प्रस्थान करेगी, वह आगराफोर्ट के स्थान पर दोपहर 12.45 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर समाप्त होगी।
2 गाड़ी संख्या 22988, आगराफोर्ट-अजमेर रेल सेवा दिनांक 23.05.25 से 11.06.25 तक आगराफोर्ट के स्थान पर 14.45 बजे आगरा कैंट स्टेशन से संचालित होगी।
ठहराव स्टेशन में परिवर्तन
1. गाड़ी संख्या 14854/14864/14866, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेल सेवा जो दिनांक 23.05.25 से 11.06.25 तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी, आगराफोर्ट स्टेशन पर नहीं रुकेगी।
2. गाड़ी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह रेल सेवा जो दिनांक 23.05.25 से 11.06.25 तक अजमेर से प्रस्थान करेगी, आगराफोर्ट के स्थान पर 19.35 बजे ईदगाह स्टेशन पर पहुंचेगी तथा 19.40 बजे प्रस्थान करेगी।
अन्य स्टेशनों पर परिचालन यथावत रहेगा
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेनों की तिथि व समय की पुष्टि कर लें तथा अग्रिम आरक्षण कराकर सुरक्षित यात्रा का लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि अन्य स्टेशनों पर इन रेल सेवाओं का परिचालन समय व ठहराव यथावत रहेगा।
You may also like
Operation Sindoor controversy : स्वर्ण मंदिर परिसर में हवाई रक्षा तोपों की मौजूदगी का दावा गलत, सेना ने किया स्पष्ट
“जवानी धा के पीस दी का मिक्सर मशीन में..”, बेहद बोल्ड है काजल राघवानी का लेटेस्ट सॉन्ग
पहाड़ों में आज भी बदला रहेगा मौसम, तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना
कंवरलाल मीणा ने मनोहर थाना कोर्ट में किया सरेंडर, जानिए क्या है 20 साल पुराना वो विवाद जिसके लिए काटनी होगी 3 साल की सजा ?
पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने अर्पित की रत्नकांत बोरकाकती को श्रद्धांजलि