Top News
Next Story
Newszop

Dholpur चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने 3 स्थानों पर बाल विवाह रुकवाया

Send Push

धौलपुर न्यूज़ डेस्क, देवउठनी एकादशी के अवसर पर बाल विवाह रोकने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा था। जिसके चलते मंगलवार को चाइल्ड हेल्पलाइन को तीन स्थानों पर बाल विवाह होने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची और बाल विवाह रुकवाए। चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक हरवेंद्र शर्मा ने बताया कि देवउठनी एकादशी के अवसर पर अबूझ सावों की धूम रहती है। इस पर चाइल्ड हेल्पलाइन को विभिन्न माध्यमों से तीन स्थानों पर बाल विवाह होने की शिकायतें प्राप्त हुई।

इन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विभिन्न विभागों व संबंधित थानों के समन्वय से कार्रवाई कर बाल विवाह रुकवाए गए। उन्होंने बताया कि सरमथुरा थाना क्षेत्र में दो बहनों का विवाह हो रहा था। जांच के दौरान दोनों बहनें नाबालिग पाई गई। जिस पर विवाह रुकवा दिया गया। वहीं दूसरी सूचना कंचनपुर थाना क्षेत्र में प्राप्त हुई। जहां दो बहनों का विवाह हो रहा था। जिसमें से एक बहन नाबालिग थी तथा दोनों दूल्हे भी नाबालिग पाए गए। विवाह रुकवाया गया तथा पुलिस को सूचना दी गई।

चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक ने बताया कि सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र में तीसरे बाल विवाह की सूचना मिली थी। जिसमें विवाह के लिए परिजन मध्यप्रदेश से अपने रिश्तेदारों के यहां आए हुए हैं। जहां दुल्हन के नाबालिग पाए जाने पर विवाह रुकवाया गया। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान तहसीलदार बाडी, राजाखेड़ा व सरमथुरा, दिहौली थाना, राजाखेड़ा थाना, सोने का गुर्जा थाना तथा चाइल्ड हेल्पलाइन से सुपरवाइजर दीक्षा सैन, निशा कुशवाह, केस वर्कर अमन रावत, प्रशांत गौतम मौजूद रहे।

Loving Newspoint? Download the app now