सीकर न्यूज़ डेस्क, नीमकाथाना में ज्ञानचंद मोदी फाउंडेशन के तत्वावधान में 7 से 10 नवंबर तक राजस्थान राज्य स्तरीय रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में 250 खिलाड़ी भाग लेंगे। फाउंडेशन के अध्यक्ष गोकुलचंद मोदी और प्रतियोगिता के संयोजक मुकुन्द अग्रवाल ने बताया कि नवसृजित जिले नीमकाथाना के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है और जिला कलेक्टर शरद मेहरा के अथक प्रयासों से यहां के नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम में होने जा रहा है। इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पुरुष और महिला वर्ग के अंडर 11 से लेकर अंडर 13, अंडर 15, अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग के 250 प्रतिभावान खिलाड़ी सहभागिता निभाएंगे।
मुकुन्द अग्रवाल ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इस प्रकार के आयोजन सामाजिक सद्भाव, भाईचारा और सहभागिता और सौहार्द का वातावरण निर्मित करने में सहायक सिद्ध होंगे। इसके साथ ही नीमकाथाना क्षेत्र के खिलाड़ियों में खेलों के प्रति नए जज्बे और उत्साह का संचार करेंगे। उन्होने बताया कि नीमकाथाना में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। यहां सभी प्रकार के खेलों को लेकर खिलाड़ियों में सदैव उत्साह रहा है। नए खेल स्टेडियम के बन जाने से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा है और जिला कलेक्टर शरद मेहरा के नेतृत्व में जिला प्रशासन खेलों के विकास और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में निरंतर सक्रिय हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भी यही है कि इस क्षेत्र के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में आए हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के दांव पैच और अनुभवों का लाभ उठाकर भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल का प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढ़ाएँ।
You may also like
पति डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर मेलानिया ने कहा, 'अमेरिकियों ने हमें सौंपी अहम जिम्मेदारी'
थप्पड़ का बदला लेने के लिए चाकू गोदकर युवक की हत्या, दोस्त भी घायल
एनजीटी के एक फैसले से राजस्थान की 23 हजार खान व 15 लाख लोगों के राेजगार पर लटकी तलवार, अब भजनलाल सरकार सुप्रीम कोर्ट के भरोसे
Bharatpur नशे में धुत बदमाशों ने होटल में की फायरिंग, मामला दर्ज
Sikar फतेहपुर में नेत्र जांच शिविर में 69 मरीजों की जांच