जयपुर-आगरा हाईवे पर खड़े कैंटर में एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात करीब सवा 12 बजे दौसा के कलेक्ट्रेट चौराहे के पास आरटीओ ऑफिस के सामने हुआ। बताया जाता है कि आरटीओ की टीम ने चेकिंग के चलते कैंटर को हाईवे किनारे रुकवाया था, तभी यह हादसा हो गया।
कार कैंटर में फंसी रही, आधे घंटे बाद निकाले गए शव
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद हरियाणा नंबर की कार को कैंटर से अलग किया जा सका। कार सवार कार में बुरी तरह से फंसे हुए थे। काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका। घायलों को दौसा के सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां सभी को मृत घोषित कर दिया गया। डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
हादसे के बाद हाईवे पर लग गया जाम
हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।
You may also like
गाजीपुर में गरीब घर-परिवारों को उजाड़ा जा रहा है, वो बेहद निंदनीय : अखिलेश यादव
रूद्रप्रयाग हादसे में 8 यात्रियों समेत गायब हो गई पूरी बस अबतक नहीं चला पता, उदयपुर के यात्रियों की जान अधर में
श्रीलंका ने बांग्लादेश को पारी और 78 रन से पीटा, सीरीज जीती
108MP कैमरा और AMOLED डिस्प्ले: Honor X9c 5G में है सब कुछ खास!
Labubu Craze: मिलिए उस आदमी से जिसने एक अजीब दिखने वाली गुड़िया को ब्लाइंड बॉक्स में बेचकर कमाए 13,000 करोड़ रुपये