बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में सभी पेंशनर्स को 31 दिसंबर तक वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाना अनिवार्य है।यह सत्यापन हर साल किया जाता है। विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि पात्र सभी पेंशनर्स अपना भौतिक सत्यापन अवश्य करवा लें। अन्यथा सत्यापन के अभाव में पेंशन बंद हो जाएगी। पेंशनधारक अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए ई-मित्र कियोस्क, अटल सेवा केंद्र एवं ई-मित्र प्लस केंद्रों पर अंगुली की छाप बायोमेट्रिक से करवा सकते हैं। अंगुली की छाप बायोमेट्रिक से वंचित रहे पेंशनर्स का भौतिक संस्थापक आइरिस स्कैन से भी करवाया जा सकेगा। एंड्राइड मोबाइल ऐप के माध्यम से लाभार्थी के फेस रिकॉग्निशन के आधार पर भी भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं। अगर किसी पेंशनधार का इन सबसे भौतिक सत्यापन नहीं होता है, तो पेंशनर पेंशन स्वीकार करने वाले अधिकारी के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी के माध्यम से भौतिक सत्यापन करवा सकेगा।
बायोमेट्रिक लाभ लेने वाले को जरूरत नहीं
किसी पेंशनर की ओर से जन आधार से जुड़ी किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ बायोमेट्रिक के माध्यम से लिया गया हो, तो उसे भौतिक सत्यापन कराने की जरूरत नहीं है। बायोमेट्रिक सेवा में राशन, चिकित्सा बीमा आदि शामिल है।ऐसे पेंशनर्स जो अत्यधिक वृद्धावस्था, शारीरिक अस्वस्थता के कारण भौतिक सत्यापन करवाने में असमर्थ हैं, तो संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारियों की ओर से मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे ही उनका सत्यापन किया जाएगा।
You may also like
कवियों ने स्नेहमिलन में प्रस्तुत की अपनी रचनाएं
Grab the POCO M6 Plus 5G on Flipkart for Under ₹12,000: A Festival Deal You Can't Miss!
गिरफ्तार हुए रिटायर्ड फौजी से लूट के मामले में दो आरोपी
Good News for Pensioners: Government Announces Hike in Dearness Relief for Thousands of Retirees
गिरफ्तार हुआ एटीएम में तोड़फोड़ का आरोपी