टोंक न्यूज़ डेस्क, डिग्गी थाना पुलिस ने एक घर में दबिश देकर 40 हजार रुपये का अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त जब्त किया है। आरोपी मकान मालिक पुलिस को देखकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
डिग्गी थानाघिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गांव मालूणी में महेन्द्र जाट पुत्र नारायण जाट के घर पर दबिश दी गई। घर की तलाशी लेने पर महेंद्र जाट के मकान के चौक में एक सफेद प्लास्टिक की बाल्टी मिली। उसमें करीब 40 हजार रुपए की कीमत का 2.458 किलो डोडा पोस्त मिला। थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि महेन्द्र जाट पुत्र नारायण जाट निवासी मालूणी डोडा बेचता है। वह अपने घर पर डोडा लेकर आया है। उसे घर में छुपा रखा है। उसके बाद डिग्गी थानाधिकारी ओम प्रकाश चौधरी के निर्देश पर कांस्टेबल राघामोहन, प्रहलाद, सदा कंवर, कन्हैयालाल ने दबिश देकर यह कार्रवाई की।
You may also like
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना की क्लास लगाने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं Ekta Kapoor, यूजर्स ने कहा 'ये क्या बकवास कर रही है...
राउफ, अयूब ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पाकिस्तान को 7 साल बाद सीरीज बराबरी पर ला खड़ा किया
मध्य प्रदेश: बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व में दस हाथियों की मौत की वजह के बारे में क्या-क्या पता है?
स्कूल की तीसरी मंजिल से गिर गया 'ज्योतिदित्य', रोंगटे खड़े देने वाला लाइव वीडियो, प्रबंधन ने क्यों बोला झूठ?
सीबीआई ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया