बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र स्थित परतापुर कस्बे में सोमवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक होटल संचालक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था में उसे परतापुर सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे गंभीर अवस्था में बांसवाड़ा एमजी अस्पताल और फिर उदयपुर रेफर कर दिया गया। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया- होटल संचालक प्रेम (25) 2 साल से परतापुर में किराए का होटल चला रहा है।
कुछ लोगों ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया। हमले में प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार जारी है। फिलहाल एफएसएल व अन्य माध्यमों से मौके पर जांच की जा रही है। घटना के संबंध में आसपास के लोगों का कहना है कि रविवार रात 11 बजे प्रेम का कुछ लोगों से पानी की बोतल को लेकर छोटा सा विवाद हो गया था। प्रेम रात में होटल में ही रुकता था। सुबह करीब 4 बजे प्रेम ने होटल मालिक नरेश राठौर को फोन किया, लेकिन मोबाइल साइलेंट मोड पर होने के कारण मालिक कॉल रिसीव नहीं कर सका।
सोमवार सुबह करीब 8 बजे होटल में काम करने वाला दूसरा लड़का होटल के अंदर पहुंचा तो प्रेम लहूलुहान हालत में बेहोश पड़ा था। इसके बाद उसने आसपास के लोगों को सूचना दी और बाद में लोगों ने मालिक नरेश राठौड़ को फोन किया। नरेश ने तुरंत गढ़ी थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। घायल को परतापुर सीएचसी ले जाया गया। वहां से उसे बांसवाड़ा रेफर कर दिया गया। अब जिला अस्पताल से भी उसे उदयपुर भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल, एएसपी राजेश भारद्वाज सहित गढ़ी, कोतवाली और अरथूना थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
You may also like
नेपाल का संविधान जारी होने के बाद विवाहित महिला को भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान की सियासत में एंट्री, 'पाकिस्तान रिपब्लिक पार्टी' से करेंगी नई शुरुआत
फौजा सिंह को टक्कर मारने वाली फॉर्च्यूनर की हुई पहचान, पुलिस के हाथ अहम सुराग
मोहानलाल का धमाकेदार कैमियो: 'भा भा बा' में शामिल हुए