राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, उनके भाई एवं पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल और पूर्व विधायक पुखराज गर्ग को सरकारी आवास खाली करने के लिए जारी नोटिस का जवाब देने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से आज आखिरी दिन है। खबर है कि अगर आज जवाब नहीं दिया गया या आवास खाली नहीं किया गया तो जिला प्रशासन कलेक्टर स्तर पर बेदखली की कार्रवाई शुरू कर देगा।
तीनों नेताओं को पहले भी चार बार नोटिस भेजे जा चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक जयपुर स्थित सरकारी आवास खाली नहीं किया है। हनुमान बेनीवाल पर ज्योतिनगर स्थित विधायक आवास और जालूपुरा स्थित विधायक बंगले, दोनों पर कब्जा बनाए रखने का आरोप है। वहीं, नारायण बेनीवाल और पुखराज गर्ग अभी भी जालूपुरा स्थित बंगलों में रह रहे हैं।
पुखराज गर्ग और नारायण बेनीवाल की विधायक पेंशन रोकी गई
सरकार ने नियमों का उल्लंघन करने पर पुखराज गर्ग और नारायण बेनीवाल की विधायक पेंशन रोक दी है, जबकि हनुमान बेनीवाल पहले से ही सांसद के तौर पर वेतन और सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं। हनुमान बेनीवाल ने इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है। उनका कहना है कि वे किराया दे रहे हैं और किसी नियम का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं। अब जब आज आखिरी तारीख है, तो यह देखना अहम होगा कि क्या तीनों पूर्व विधायक खुद ही मकान खाली करते हैं या सरकार प्रशासनिक कार्रवाई करने पर मजबूर होगी।
You may also like
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर बच्चों को डिजिटल प्रशिक्षण देना चाहिए: राज्यपाल
ग्रेटर नोएडा : हैबतपुर के डूब क्षेत्र में चला प्राधिकरण का बुल्डोजर, 30 हजार वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई
ITR 2025: टैक्स रिफंड ज्यादा पाने के चक्कर में मत करें ये गलती, वरना भुगतना पड़ेगा बड़ा नुकसान!
ईरान-पाकिस्तान से अफगानों की वापसी की प्रक्रिया जारी, 5 हजार से अधिक शरणार्थी परिवार लौटे वतन
मुंबई में अब एक भी अवैध लाउडस्पीकर नहीं, धर्मांतरण के खिलाफ कड़ा कानून जल्द : देवेंद्र फडणवीस