जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, कलेक्टर प्रताप सिंह के निर्देशों की पालना में एडीएम मुन्नीराम बागड़िया ने ग्राम पंचायत कुचड़ी में रात्रि बैठक तथा सीईओ सुनीता चौधरी ने ग्राम पंचायत उंडा में रात्रि बैठक कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ग्रामीणों से क्षेत्र में पानी, बिजली, चिकित्सा सहित अन्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली तथा फीडबैक लिया। कुचड़ी में रात्रि बैठक के दौरान एडीएम बागड़िया ने विशेष रूप से जलदाय एवं बिजली विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में पानी एवं बिजली की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रात्रि बैठक के दौरान रब्बू खां ने गांव में बिजली वोल्टेज की समस्या तथा अब्दुल खां ने छत्राल से कुचड़ी लाइन का कार्य शीघ्र पूरा करने के संबंध में आवेदन दिया।
इस संबंध में उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी को कुचड़ी में पर्याप्त वोल्टेज की बिजली आपूर्ति करने के साथ ही 132 केवी लाइन का कार्य समय पर पूरा करवाने के निर्देश दिए। सीईओ सुनीता चौधरी ने फतेहगढ़ उपखंड की ग्राम पंचायत उंडा में रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं से संबंधित प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा भी की। साथ ही समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में उंडा के ग्रामीणों ने अत्यधिक विद्युत कटौती व कम वोल्टेज से विद्युत आपूर्ति की शिकायत की। इस संबंध में विद्युत विभाग के अभियंता को निर्देश दिए कि इसकी जांच करवाएं तथा पर्याप्त वोल्टेज से विद्युत आपूर्ति करवाएं तथा कम से कम विद्युत कटौती हो यह सुनिश्चित करें।
साथ ही लोगों ने जल जीवन मिशन के कार्यों के प्रति असंतोष जताया तो जलदाय विभाग के अधिकारियों को कार्यों की जांच करवाकर समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य करवाने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में एएनएम कुलविंदरजीत कौर ने उपस्वास्थ्य केंद्र का पट्टा जारी करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। इस संबंध में तहसीलदार रामगढ़ को शीघ्र पट्टा जारी करवाने के निर्देश दिए। चौपाल के दौरान तहसीलदार महावीर सीलू, नायब तहसीलदार चुतर सिंह, सीएमएचओ डॉ. आरके पालीवाल, जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास शर्मा, सहायक अभियंता जलदाय देवीलाल भील सहित ग्रामीण मौजूद थे।
You may also like
तेलंगानाः पेड्डापल्ली जिले में एक मालगाड़ी के 11 डिब्बे बेपटरी
14 जून, बुधवार के दिन इन 5 राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी
सऊदी अरब और कुवैत से आई भारतीय के लिए 'बुरी खबर', जल्द नौकरी मिलना हो जाएगा मुश्किल!
मथुरा रिफाइनरी में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, प्रोडक्श मैनेजर समेत दस लोग झुलसे
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने आईसीसी को लिखा पत्र, बीसीसीआई से की लिखित में देने की ये बड़ी मांग