राजस्थान में एक बार फिर आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इसके लिए कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किया है। इसके तहत तीन जिलों में नए पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति की गई है। बता दें, हाल ही में सरकार ने झुंझुनू और हनुमानगढ़ जिले के एसपी पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया था और एपीओ करने के निर्देश दिए थे। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में झुंझुनू एसपी शरद चौधरी और हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली को एपीओ किया गया है। अब इन दोनों जिलों में नए पुलिस कप्तान नियुक्त किए गए हैं। झुंझुनू में जहां लोकेश सोनवाल को एसपी लगाया गया है। वहीं हनुमानगढ़ में हरि शंकर को एसपी लगाया गया है।
बालोतरा एसपी को हनुमानगढ़ की जिम्मेदारी
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में हरि शंकर को हनुमानगढ़ का पुलिस अधीक्षक (एसपी) लगाया गया है। इससे पहले हरि शंकर बालोतरा में पुलिस अधीक्षक के पद पर थे। वहीं बालोतरा की कमान अमित जैन को सौंपी गई है। अमित जैन इससे पहले जोधपुर में पुलिस उपायुक्त यातायात के पद पर तैनात थे। इसके साथ ही पूर्व में एपीओ रहे शैलेंद्र सिंह इंदौलिया को जोधपुर में पुलिस उपायुक्त यातायात के पद पर लगाया गया है। झुंझुनू में लोकेश सोनवाल को कप्तान बनाया गया है, जो पूर्व में जयपुर एसओजी में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे। हालांकि कार्मिक विभाग की ओर से जयपुर एसओजी में पुलिस अधीक्षक के पद पर कोई नियुक्ति नहीं की गई है।
चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले
लोकेश सोनवाल - पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूशैलेंद्र सिंह इंदौलिया - पुलिस उपायुक्त, यातायात, जोधपुरहरि शंकर - पुलिस अधीक्षक, हनुमानगढ़अमित जैन - पुलिस अधीक्षक, बालोतराआपको बता दें, हाल ही में झुंझुनू और हनुमानगढ़ एसपी के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद इन चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। राज्य सरकार ने झुंझुनू और हनुमानगढ़ जिलों के पुलिस अधीक्षकों को उनके पदों से हटाकर एपीओ (पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में) कर दिया है। बताया जा रहा है कि झुंझुनू एसपी शरद चौधरी और हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली को एपीओ करने को लेकर कई शिकायतें सरकार तक पहुंची थीं। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने यह कार्रवाई की।
You may also like
तिरुपति मंदिर में भगदड़ से छह भक्तों की मौत, कई घायल
बिजली के खंभे पर चढ़कर युवक की मौत का वायरल वीडियो
भूल चूक माफ, केसरी वीर और कपकपी: बॉक्स ऑफिस पर नई फिल्में
Rajasthan Weather & Monsoon Update: जानिए 26 मई तक कैसा रहेगा राज्य का मौसम, मानसून को लेकर दिया अहम अपडेट
31 दिसंबर तक लेट फीस के साथ फाइल करें ITR, अन्यथा मिलेगी नोटिस