राजस्थान में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के 11 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, यह तेज बारिश का सिलसिला 26 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक जारी रह सकता है। इसके बाद अगस्त के पहले सप्ताह में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ने की संभावना जताई गई है।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में गुरुवार को एक नया कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बना है। यह सिस्टम शुक्रवार को और अधिक ताकतवर होकर वेल मार्क्ड लो-प्रेशर सिस्टम में तब्दील हो सकता है। इस सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में मूसलधार बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी।
27-28 जुलाई को अति भारी वर्षा की चेतावनीमौसम विभाग ने बताया है कि 27 और 28 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में अति भारी वर्षा (extremely heavy rainfall) की संभावना है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि इन दो दिनों में स्थानीय प्रशासन और आम लोगों को पूरी सतर्कता बरतनी होगी। संभावित प्रभावित जिलों में कोटा, झालावाड़, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही और राजसमंद शामिल हैं।
इन जिलों में निचले इलाकों में जलभराव, सड़क परिवहन में बाधा और खेतों में पानी भरने जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ग्रामीण इलाकों में बिजली गिरने की घटनाओं की भी आशंका जताई गई है, जिसे देखते हुए किसानों और खेतों में काम करने वालों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
26 जुलाई से शुरू होगा सक्रिय मानसून चरणमौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 26 जुलाई से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी और फिर यह सिस्टम राज्य के अंदरूनी भागों में प्रवेश करेगा। यह सिस्टम 30 जुलाई तक राज्य में सक्रिय रहेगा। इसके बाद एक अगस्त से मानसून की गतिविधियां कमजोर हो सकती हैं और वर्षा में थोड़ी कमी आ सकती है।
प्रशासन को तैयार रहने के निर्देशराज्य सरकार और संबंधित जिला प्रशासन को संभावित स्थिति को देखते हुए अलर्ट पर रखा गया है। आपदा प्रबंधन दलों को तैनात करने और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बनने पर राहत कार्यों के लिए NDRF और SDRF टीमों को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है।
You may also like
रामायण को झूठˈ समझने वालों पहले ये 20 सबूत देख लो आंखें रह जाएंगी खुली की खुली नास्तिक भी बन जायेगा आस्तिक
भैंस का मीटˈ खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपल
13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 63 जिलों में आधे से अधिक बच्चे छोटे कद के, यूपी इस सूची में सबसे ऊपर
गया DIET में डीएलएड बैच की फेयरवेल पार्टी, भोजपुरी गानों पर स्टूडेंट्स की मस्ती
पत्नी पर ग़ुस्साˈ करना इस व्यक्ति को पड़ गया बहुत महँगा महिला ने चबा लिए 4 लाख रुपए करवाना पड़ा अस्पताल में भर्ती