बाड़मेर जिले के पणोनियों का तला होडू निवासी बीएसएफ हेड कांस्टेबल डालूराम डूडी सोमवार शाम फिरोजपुर पंजाब में सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए। आज उनका पार्थिव शरीर बाड़मेर लाया गया। जहां सैन्य सम्मान के साथ बीएसएफ जवान का अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार, जवान डालूराम सीमा पार से आ रहे मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सर्च ऑपरेशन में अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक गड्ढे में गिरने से उनकी मौत हो गई। मंगलवार को पंजाब बीएसएफ द्वारा श्रद्धांजलि देने के बाद पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव पणोनियों का तला होडू भेजा गया।
21 मई को गए थे ड्यूटी पर
स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि पोकरराम सेवर ने बताया कि बुधवार को जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जवान डालूराम 1995 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे। वह 21 मई को ड्यूटी पर गए थे। मई में उनके परिवार में शादी थी। इसी के चलते वे 15 मई को गाँव आए थे।
तस्करी विरोधी अभियान के दौरान मिसाल कायम की
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने रणनीतिक कौशल और बहादुरी का परिचय दिया। पंजाब सीमा पर तस्करी विरोधी अभियान के दौरान भी उन्होंने मिसाल कायम की। हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। इस बीच, डालूराम के निधन की खबर मिलते ही गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार के सदस्य और रिश्तेदार पैतृक गाँव पहुँचे और परिवार को सांत्वना दी। बीएसएफ अधिकारी ने शहीद डालूराम के पुत्र दिलीप सिंह को तिरंगा सौंपा।
हेड कांस्टेबल डालूराम बालोतरा जिले की सिणधरी पंचायत समिति की होडू गाँव ग्राम पंचायत के पणोनियों का तला के निवासी थे। वे फिरोजपुर पंजाब में तैनात थे। बुधवार सुबह उनका पार्थिव शरीर उनके गाँव लाया गया। जहाँ सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। इस दौरान शहीद डालूराम अमर रहे के नारे लगाए गए। सेना की ओर से राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारी की गई। बायतु वृत अधिकारी, सिणधरी तहसीलदार व थानाधिकारी भी शहीद के घर पहुंचे।
ये लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए
शहीद के अंतिम संस्कार में बीएसएफ-डीआईजी राजकुमार, सिवाना विधायक हमीर सिंह, बालोतरा एडीएम गुंजन सोनी, सिणधरी एसडीएम जगदीश सिंह आशिया, बायतु डीएसपी शिव नारायण चौधरी, सिणधरी थानाप्रभारी देवी किशन, तहसीलदार ओम अमृत सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि देवाराम सेवर, पूर्व प्रधान गोमाराम लेगा, आईदानराम सेवर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
You may also like
एमपी में जमने से पहले ही बड़े अफसरों के उखड़ जा रहे पैर! क्या 'रीसेट मोड' में है मोहन सरकार
Darbhanga News: बाइक पर अचानक उल्टी, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत; ड्यूटी पर जा रहे चौकीदार की गई जान
भजनलाल सरकार ने इस खास योजना के तहत दिया 468 करोड़ रुपये का बोनस, सीकर-झुंझुनूं के लोगों को मिला 8 करोड़
Caratlane का UP में बड़ा प्लान, लखनऊ समेत 15 शहरों में खुलेंगे स्टोर, प्राइस से लोकेशन तक सारी डिटेल जानें
राहुल गांधी बिहार की जमीनी हकीकत उजागर कर रहे हैं : आनंद दुबे