राजस्थान के बाड़मेर जिले के सांचौर-गांधव राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात एक ट्रेलर और टेम्पो में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर अस्पताल रेफर किया गया है। गुड़ामालानी थाना प्रभारी देवीचंद ढाका ने बताया कि सांचौर से टेम्पो में सवार होकर छह लोग रामजी का गोल की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान धोरीमन्ना की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने टेम्पो को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो का एक हिस्सा करीब 100 फीट दूर जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही गुड़ामालानी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को टेम्पो से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं, दो मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
शादी समारोह से लौट रहे थे, हुआ हादसा
थाना प्रभारी के अनुसार हादसे में रामाराम पुत्र दानाराम निवासी पिपराली और लालसिंह पुत्र भेरसिंह निवासी भापरी करड़ा, जिला जालोर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक लालसिंह टैम्पो में सवार अन्य घायलों से सांचौर में मिला था और रिश्तेदार के घर जा रहा था। घायलों में अशोक पुत्र जेठाराम, गणपत निवासी पिपराली, रामाराम पुत्र घमंडाराम निवासी खरवा शामिल हैं, जबकि एक घायल की अभी पहचान नहीं हो पाई है। चारों का सांचौर अस्पताल में उपचार जारी है, इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल रामाराम को गुजरात रेफर किया गया। सभी घायल शादी समारोह से लौट रहे थे।
सड़क जाम कर ट्रेलर को पकड़ा
दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने करीब 40 किलोमीटर तक उसका पीछा कर सड़क जाम कर ट्रेलर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। हादसे के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर हाईवे पर यातायात बहाल करवाया। सोमवार को दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like
कैसी थी 'प्यासा' और 'काग़ज़ के फूल' जैसी फ़िल्में बनाने वाले गुरुदत्त की ज़िंदगी
Weather update: राजस्थान में आगामी चार दिनों में जमकर बरसेंगे मेघ, जारी हुआ अलर्ट
Bundi Accident: 'मम्मी-पापा प्लीज उठो...' मासूमों की चीखों से कांप उठा हर दिल, एक पल में उजड़ गया पूरा परिवार
विकास की नई राह पर राजस्थान! 40 शहरों में शुरू होंगी स्मार्ट परियोजनाएं, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के मौके
महिला अस्पताल में खत्म हुई विटामिन ए की ड्रॉप