जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में एक बार फिर रिहायशी इलाके में तेंदुए की हलचल देखी गई है। मंगलवार शाम को विद्याधर नगर के सेक्टर-8 में एक मकान की छत पर तेंदुआ देखा गया। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन करीब 5 घंटे के सर्च ऑपरेशन में विभाग को तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला। दरअसल, जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में सेक्टर-8 स्थित ज्ञान ज्योति स्कूल के पीछे तेंदुए की हलचल है। मंगलवार शाम को डी-ब्लॉक में एक मकान की छत पर तेंदुआ देखा गया। जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को तेंदुए के मूवमेंट की सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। लेकिन देर रात तक तेंदुआ नहीं मिल सका।
50 से ज्यादा घरों में तलाशी, नहीं मिला तेंदुआ
इस दौरान टीम ने 50 से ज्यादा घरों में तलाशी ली। लेकिन अभी तक तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला है। न ही तेंदुए के पैरों के निशान मिले हैं।
अपने ही घरों में डरे हुए हैं लोग
इस पूरी घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है। देर रात तक वन विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी रहा। लेकिन तेंदुए के नहीं मिलने से लोग अपने ही घरों में डरे हुए हैं। आपको बता दें कि विद्याधर नगर का यह इलाका बीड़ पापड़ लेपर्ड सफारी के काफी नजदीक है। ऐसे में उम्मीद है कि तेंदुआ वहीं से भटक कर आबादी वाले इलाके में पहुंच गया होगा।
जयपुर के झालाना स्थित बिरला इंस्टीट्यूट कॉलेज में तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए अन्य टीमों को भी मौके पर बुलाया। लेकिन काफी देर तक तेंदुए की हरकत नजर नहीं आई। शनिवार सुबह 8 बजे जयपुर के नाहरगढ़ फोर्ट में पार्किंग एरिया के पास दीवार पर तेंदुआ अपने दो बच्चों के साथ नजर आया। कुछ देर तक वह दीवार पर घूमता रहा। फिर चला गया। सुबह नाहरगढ़ पहुंचे पर्यटकों ने तेंदुए को अपने कैमरों में कैद किया।
You may also like
देर रात को ड्रोन उड़ने की सूचना से मची खलबली
क्या है 'वॉर 2' की सितारों की फीस? जानें इस एक्शन फिल्म के बारे में सब कुछ!
शुभमन गिल पर जमकर बरसे रवि शास्त्री, एक के बाद एक गिनवाई कई गलतियां
Bank Holidays: 15 अगस्त से लेकर गणेश चतुर्थी तक अगस्त में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, देख लें छुट्टियों की लिस्ट
आयुर्वेद ˏ में पुरुषों के लिए अमृत है ये पौधा, कहीं मिल जाए तो जरूर ले जाये घर