चित्तौड़गढ़ न्यूज़ डेस्क, देव प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर मंगलवार को श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ में ठाकुरजी कल्लाजी एवं पंचदेवों को कल्याणनगरी के राजाधिराज स्वरूप में शृंगारित किया गया। इस दौरान राजाधिराज स्वरूप में ठाकुरजी का शृंगार भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। सुबह राजभोग आरती के साथ ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। इसके साथ ही 56 भोग एवं महा अन्नकूट महोत्सव मनाया गया।
स्कंध माता, गायत्री माता, पंचमुखी हनुमानजी और काल भैरव की प्रतिमाओं का विशेष शृंगार किया गया। सुबह की शृंगार आरती से लेकर रात की शयन आरती तक भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। भगवान जगन्नाथ और द्वारकाधीश को लगने वाला महा छप्पन भोग 251 थालियों में ठाकुरजी कल्लाजी को लगाया गया। पिछले तीन दिनों से रसोइयों द्वारा छप्पन भोग तैयार किया जा रहा था. इसके साथ ही कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा से विष्णु सहस्रनाम आहुति एवं श्री सूक्त पाठ अनुष्ठान का हवन की पूर्णाहुति की गई। श्री कल्लाजी मंदिर के साधु-संतों एवं आचार्यों द्वारा देव प्रबोधिनी एकादशी तक प्रतिदिन पाठ एवं हवन अनुष्ठान किये गये।
भक्तों को वितरित किया गया महाप्रसाद देव प्रबोधिनी एकादशी के अवसर पर शाम को महाआरती के बाद ठाकुरजी को छप्पन भोग और अन्नकूट का भोग लगाने के साथ ही हजारों कल्याण भक्तों को मालपुआ, पूड़ी और मिश्रित सब्जियों के साथ छप्पन भोग सामग्री का महाप्रसाद वितरित किया गया। यह क्रम ठाकुरजी की शयन आरती तक जारी रहा।
You may also like
जवाहरलाल नेहरू के कुछ अनसुने क़िस्से, सऊदी में ख़ुद से लाइट ऑफ करना तो कार रोककर नल बंद करना
बंदिश बैंडिट्स का दूसरा सीज़न अगले दिसंबर में रिलीज़ किया जाएगा
Ajmer अपहरण और बंधक बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
फ्रेंचाइजी का क्रेज: सोनू के टीटू की स्वीटी का दूसरा पार्ट भी आएगा
केंद्रीय एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के तीन दिवसीय पूर्वोत्तर दौरे का आज दूसरा दिन