आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार शाम कपासन धरना स्थल पर पहुँचे। उन्होंने प्रशासन के समक्ष सूरज माली के लिए न्याय की माँग रखी। रात करीब साढ़े नौ बजे जिला प्रशासन को आधे घंटे का अल्टीमेटम दिया गया, जिसके बाद उन्होंने चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय की ओर कूच करने की घोषणा की। अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ रात दो बजे तक बातचीत चलती रही, लेकिन कोई सकारात्मक निर्णय नहीं निकला।
बेनीवाल ने मंच से की घोषणा:
हनुमान बेनीवाल ने मेवाड़ क्षेत्र के समस्त समाज से आज (28 सितंबर) कपासन धरना स्थल पर पहुँचने की अपील की। उन्होंने कहा कि वे अब प्रशासन से बातचीत नहीं करेंगे और सुबह जिला मुख्यालय की ओर कूच करेंगे। देर रात तक बड़ी संख्या में लोग धरना स्थल पर डटे रहे और सूरज माली के लिए न्याय की माँग करते रहे। हनुमान बेनीवाल ने मंच से घोषणा की कि वे सूरज माली को न्याय दिलाने के लिए जनता के साथ चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय की ओर कूच करेंगे।
सीबीआई जाँच की माँग
उन्होंने कहा कि अब वे सूरज माली को न्याय दिलाने के लिए अंत तक लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी माँगों में सीबीआई जाँच, सरकारी नौकरी, 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, चिकित्सा व्यय और सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी शामिल है। कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर भी एक दिन पहले कपासन धरना स्थल पर पहुँचे थे। प्रशासन ने दो माँगें मान लीं, कपासन थानाधिकारी को ड्यूटी पर लगाया और मामले की जाँच कपासन विधानसभा क्षेत्र से बाहर के किसी अधिकारी से करवाने पर सहमति जताई।
सुबह 11:15 बजे कपासन पहुँचने की अपील
हनुमान बेनीवाल ने मंच से घोषणा की कि वे सूरज माली को न्याय दिलाने के लिए पिछले 12 दिनों से चल रहे धरना स्थल पर पहुँचे थे, लेकिन सरकार की हठधर्मिता के कारण रात 2:15 बजे भी बातचीत असफल रही। उन्होंने आगे कहा, "मैं अभी भी धरना स्थल पर मौजूद हूँ। मैं मेवाड़ के सभी समुदायों और कपासन के आसपास के लोगों से अपील करता हूँ कि वे सुबह 11:15 बजे बड़ी संख्या में कपासन पहुँचें।"
You may also like
Snake News: मौसी संग सो रही थी मासूम, तभी सांप ने डस लिया, मौसी को काटा तब चला पता, मुंबई के डोंबिवली में खौफनाक घटना
उज्जैन में महाअष्टमी पर हुई नगर पूजा
पहली बार ₹10,000 रुपये के पार गया टाटा का यह शेयर, एक झटके में ₹1,500 बढ़ गई कीमत
राजस्थान के दशहरा मेले में सपना चौधरी के परफॉर्मेंस के दौरान बड़ा हादसा, भीड़ में मची अफरातफरी
सलमान खान को धमकी देने से लेकर बाबा सिद्दीकी की हत्या तक... लॉरेंस गैंग का कच्चा चिट्ठा