जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब लोग श्रीनगर से अपने घर लौटने की कोशिश कर रहे थे, तब कुछ निजी एयरलाइंस ने अचानक टिकटों के दाम बढ़ा दिए। कहीं किराया दोगुना हो गया तो कहीं तीन गुना तक पहुंच गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी खूब आलोचना की और टिकटों के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि कंपनियों ने मुश्किल वक्त में मुनाफा कमाया है। इतना ही नहीं, ऐसे में इन यूजर्स के पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रहे हैं और लोग एयरलाइंस की खूब आलोचना भी कर रहे हैं कि वे ऐसे वक्त में सभी लोगों को कैसे लूट सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है मामला।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट में एक शख्स ने लिखा कि दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली फ्लाइट का किराया कम है, लेकिन श्रीनगर से दिल्ली लौटने का किराया तीन गुना हो गया है। किसी ने कहा, "यह मांग के हिसाब से कीमत तय करना नहीं, बल्कि सरासर लूट है। जब कंपनियां मुनाफे को मानवता से ऊपर रखती हैं, तो सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ता है।" हालांकि, एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह वाकई लूट है। इतनी बड़ी समस्या के बाद भी एयरलाइंस ऐसा कर सकती हैं। क्या सरकार इसमें बिल्कुल भी हस्तक्षेप नहीं कर रही है।
डीजीसीए ने जारी की एडवाइजरी
इन शिकायतों को देखते हुए डीजीसीए यानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बुधवार को सभी एयरलाइंस को एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया कि एयरलाइंस को तुरंत श्रीनगर से दूसरे शहरों के लिए और उड़ानें शुरू करनी चाहिए ताकि लोग आसानी से घर जा सकें और उनसे कोई अतिरिक्त पैसा न लिया जाए।
टिकट रद्द करने पर कोई जुर्माना न लगाया जाए
डीजीसीए ने साफ कहा कि टिकट रद्द करने या समय बदलने (रीशेड्यूल करने) पर कोई जुर्माना न लगाया जाए। एयरलाइंस को यात्रियों की पूरी मदद करनी चाहिए क्योंकि वे एक डरावनी और अनजानी स्थिति से गुजर रहे हैं। एडवाइजरी में लिखा है, "पहलगाम की घटना के बाद कई लोग जल्द घर लौटना चाहते हैं। ऐसे में एयरलाइंस को ज्यादा से ज्यादा उड़ानें चलानी चाहिए और बुकिंग नियमों में लचीलापन दिखाना चाहिए।"
पीएम मोदी ने भी कही ये बात
दरअसल, मंगलवार को पहलगाम से कुछ किलोमीटर दूर बैसरन इलाके में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था। इस हमले में 26 से ज्यादा लोग मारे गए थे। दुनियाभर के नेताओं ने इस हमले की निंदा की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि हमले के दोषियों को अवश्य सजा मिलेगी।
You may also like
बीएलए का दावा : क्वेटा में आईईडी ब्लास्ट में पाकिस्तानी सेना के 10 जवान मारे गए
पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना शुरू, कई राज्यों में पुलिस-प्रशासन अलर्ट
ड्रग्स और हथियार तस्करी के मामले में एनआईए की छापेमारी, कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद
राजगढ़ःविहिप ने आतंकवाद का पुतला दहन कर जताया आक्रोश, दिवगंतों को दी श्रद्वांजलि
मंदसौर पुलिस ने एक रात में 210 वारंटी पकड़े, 2 हजार का इनामी बदमाश भी गिरफ्तार