प्रवर अधीक्षक अलवर डाकघर मंडल जब्बार ने बताया कि अलवर प्रधान डाक घर में रखे गए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंप में 26 पेंशनर्स ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाए गए हैं। पेंशनर्स की सुविधा के लिए 8 नवंबर को बहरोड़ प्रधान डाकघर, 16 नवंबर को राजगढ़ उप डाकघर तथा 25 नवंबर को लक्ष्मणगढ़ उप डाक घर में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए कैंप लगाया जाएगा। पेंशनभोगी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की ओर से दी जाने वाली डोरस्टेप डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सेवा या निकटतम डाकघर में जाकर जीवन प्रमाणपत्र सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
प्रमाण पत्र की प्रक्रिया ऑनलाइन देख सकेंगे पेंशनर: पेंशनभोगी को केवल नजदीकी डाकघर या नजदीकी डाकघर के डाकिया, पोस्टमैन से संपर्क करना है। संपर्क करने वाले पेंशनभोगी के दिए पते पर जाकर डोरस्टेप सेवा प्रदान कर उनका डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र बनाया जा सकेगा। डाकिया, ग्रामीण डाक सेवक द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जनरेट करने के लिए 70 रुपए का मामूली शुल्क (जीएसटी सहित) लिया जाएगा। इस सेवा के लिए पेंशनभोगी द्वारा केवल आधार संया और पेंशन का विवरण देना होगा। प्रमाण पत्र की प्रक्रिया पूरी होने पर पेंशनभोगी को उसके मोबाइल नंबर का पुष्टिकरण मैसेज प्राप्त होगा और उसके बाद लॉगइन पर जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन देखा जा सकेगा।
You may also like
कवियों ने स्नेहमिलन में प्रस्तुत की अपनी रचनाएं
Grab the POCO M6 Plus 5G on Flipkart for Under ₹12,000: A Festival Deal You Can't Miss!
गिरफ्तार हुए रिटायर्ड फौजी से लूट के मामले में दो आरोपी
Good News for Pensioners: Government Announces Hike in Dearness Relief for Thousands of Retirees
गिरफ्तार हुआ एटीएम में तोड़फोड़ का आरोपी