राजस्थान के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने आसपुर दौरे के दौरान निर्देश दिए। मंत्री उदयपुर से सड़क मार्ग से बांसवाड़ा के दौरे पर थे। आसपुर में प्रताप सर्किल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने मंत्री का तिलक लगाकर व साफा पहनाकर स्वागत किया।
इसके बाद मंत्री ने वन विभाग कार्यालय में पौधरोपण किया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को अवैध वन कटाई व खनन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि सरकार अवैध खनन रोकने के लिए विशेष अभियान चला रही है। कार्यक्रम में 17 वन मित्रों को किट वितरित किए गए। टोकवासा के वन क्षेत्र में जंगली जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था का मुद्दा भी उठा।
करण सिंह राणा ने कहा कि 300 हेक्टेयर वन क्षेत्र में जानवरों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने शीतला माता, वसुंधरा माताजी व टोकवासा में पानी की टंकियां बनवाने व टैंकरों से पानी की आपूर्ति की मांग की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक गोपीचंद मीना, संभागीय अध्यक्ष नेपाल सिंह फतेहपुरा, अर्जुन चौबीसा, अशोक कलाल, सीसीएफ सुनील कुमार, डीएफओ रंगा स्वामी, एसीएफ गौतमलाल मीना, रेंजर सोनम मीना व राजेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
You may also like
JTA 2024 परीक्षा पर हनुमान बेनीवाल का हमला! OMR शीट में गड़बड़ी का लगाया आरोप जानिए क्या है पूरा मामला
राजस्थान में दिल दहला देने वाली वारदात! पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी ने कर दिए सिर के दो टुकड़े, जाने क्या है पूरा मामला
एशिया कप 2025 नहीं खेलेगा भारत..! BCCI के फैसले ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका
मिस राजस्थान के ऑडिशन के लिए गांव ढाणियों से पहुंची गर्ल, वीडियो में जानें 13 जुलाई को होगा ग्रैंड फिनाले
Pope's appeal : पोप लियो ने की यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से मुलाकात, युद्ध समाप्त कर 'स्थायी शांति' की अपील