Next Story
Newszop

किसानों के लिए राहत की खबर! सीकर जिले के 2.72 लाख किसानों के खातों में आएगी सम्मान निधि, सबसे ज्यादा लाभार्थी लक्ष्मणगढ़ तहसील से

Send Push

कृषि पर निर्भर किसानों के लिए केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिले के लघु एवं सीमांत किसानों के लिए बड़ी राहत बनकर आई है। सरकार किसानों को सम्मान देने के लिए इसी सप्ताह 20वीं किस्त जारी करने की तैयारी कर रही है। योजना में ई-केवाईसी और भूमि अधिकार सत्यापन किया जा रहा है। अच्छी बात यह है कि योजना के तहत सीकर जिले के करीब 2.75 लाख किसानों के खातों में यह राशि सीधे ट्रांसफर की जाएगी। सीकर जिले के दांता रामगढ़ क्षेत्र के 57 हजार से अधिक किसानों को इस राहत का सीधा लाभ मिलेगा। 

गौरतलब है कि पीएम किसान योजना 2019 में इसलिए शुरू की गई थी ताकि छोटे किसान बीज, खाद, कीटनाशक और अन्य जरूरी कृषि जरूरतों के लिए साहूकारों के चंगुल में न फंसें। योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। योजना के तहत राज्य के करीब 82 लाख किसानों के खातों में 16,400 करोड़ रुपए से अधिक की राशि भेजी जा चुकी है। कृषि प्रधान जिले में पीएम-किसान योजना के तहत अब तक 500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि किसानों के खातों में पहुंचाई जा चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, अब तक जयपुर जिले में 4.6 लाख, सीकर जिले में 2.75 लाख, झुंझुनू में 2.2 लाख, नागौर जिले में 5.1 लाख और भरतपुर में 3.8 लाख से अधिक किसानों को किश्तों के रूप में लाभान्वित किया जा चुका है। 

फैक्ट फाइल
तहसील———-किसानों की संख्या
दांता रामगढ़——-58012
धोद————35655


फतेहपुर———12463
खंडेला———-28352

लक्ष्मणगढ़——–33743
नेछवा———–3930
नीमकाथाना——-27083
पाटन———–14358
रामगढ़ शेखावाटी–14028
रींगस———–2127
श्रीमाधोपुर——–50275
सीकर———–17671
सीकर ग्रामीण—–8206

इनका कहना है
जिले में करीब दो लाख 85 हजार किसानों ने ईकेवाईसी करवा ली है। सम्मान निधि की किस्त जारी होते ही खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now