करौली में अचानक मौसम बदल गया है। गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई। सुबह साढ़े तीन बजे से शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं।
मौसम विभाग ने करौली व आसपास के इलाकों में तेज बारिश और गर्जना के साथ हवाएं चलने की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार आने वाले कुछ घंटों में मौसम और सक्रिय हो सकता है। कृषि विज्ञान केंद्र के एमके नायक के अनुसार एक मई से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
इसके चलते दोपहर बाद जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तीन से सात मई के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन की गतिविधियां जारी रहेंगी। इस दौरान तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट होने से लू से राहत मिलने की संभावना है।
You may also like
नाबालिग से रेप मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने महिला दारोगा को किया निलंबित
बाबा केदारनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, पहले दिन इतने हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन..
वी मार्ट रिटेल ने निवेशकों को दिया तोहफा, 3:1 की अनुपात में मिलेगा बोनस शेयर
नीलम रत्न के लाभ: शनिदेव की मिलेगी अपार कृपा, रत्न धारण करने से होगा लाभ
कांग्रेस देशहित में करती रहेगी संघर्ष, आतंकवाद खत्म करने के दावे खोखले : तारिक अनवर