नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद को लेकर शुरू हुआ विवाद अब चरम पर है, एडहॉक कमेटी के संयोजक और भाजपा विधायक जयदीप बिहानी ने डीसीए अध्यक्ष धनंजय सिंह खिमसर को नोटिस जारी कर दो जगह अध्यक्ष पद पर काबिज होने को लेकर जवाब मांगा है, अब इस पर दोनों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है, इस बीच धनंजय सिंह ने नोटिस का जवाब देने से साफ इनकार कर दिया है।
क्या है आरसीए चुनाव का मामला?
राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव के बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर के बेटे धनंजय सिंह के जोधपुर क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनने के बाद इन चुनावों को लेकर विवाद खड़ा हो गया था, जिसमें धनंजय सिंह पर नागौर और जोधपुर क्रिकेट संघ के एक साथ अध्यक्ष पद पर काम करने का आरोप लगा था, जो असंवैधानिक है, जिसके चलते पूरा मामला गरमा गया।
मैंने मार्च में ही इस्तीफा दे दिया था- धनंजय
धनंजय सिंह ने कहा कि उन्होंने मार्च में ही नागौर क्रिकेट संघ के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उन्होंने जोधपुर से क्रिकेट संघ का चुनाव लड़ा था। जिसमें वे अध्यक्ष पद के लिए चुनाव जीते थे, जबकि आरसीए का कहना है कि हमें नागौर से धनंजय सिंह का इस्तीफा अभी तक नहीं मिला है। इसलिए उनका दोनों जगह अध्यक्ष होना संविधान के खिलाफ है।
आरसीए ने इस्तीफे का सबूत मांगा
आरसीए की एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी ने धनंजय सिंह को नोटिस जारी कर आज शाम तक जवाब देने को कहा था, जिसके जवाब में आज धनंजय सिंह ने पूरे मामले को गलत बताते हुए किसी भी तरह के नोटिस का जवाब देने से इनकार कर दिया है। आरसीए सचिव राजेंद्र नांदू ने धनंजय सिंह से किसी भी तरह का इस्तीफा मिलने से इनकार किया है।
You may also like
धोनी के संन्यास पर पूर्व कोच का दो टूक बयान: यही सही वक्त
टीम के चयन के साथ कप्तान का सेलेक्शन और फिर बल्लेबाजी क्रम... इंग्लैंड दौरे के पहले है कई परेशानी...
परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' से अलग होने पर सुनील शेट्टी ने कहा- उनके बिना नहीं बन सकती फ़िल्म
तेज रफ्तार कार ने घर में मचाई तबाही, परिवार बाल-बाल बचा
ज्योति मल्होत्रा का सनसनीखेज खुलासा: पाक उच्चायोग से खुफिया तंत्र तक के दौरे और अहम इकरार