Next Story
Newszop

एसआई पेपर लीक में बड़ा खुलासा! भीनमाल से फोटो स्टूडियो संचालक गिरफ्तार, स्टूडेंट्स को ऐसे करवाता था नकल

Send Push

एसओजी टीम ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक मामले में मूल अभ्यर्थी व डमी अभ्यर्थी के फोटो एडिट कर मिक्स करने के आरोपी को भीनमाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया है। एटीएस व एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी.के. सिंह ने बताया-आरोपी रामनिवास विश्नोई से पूछताछ में मिली सूचना पर भीनमाल निवासी महेंद्र कुमार पुत्र मंछाराम बोराणा को गिरफ्तार किया गया है। 

उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 100 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया- महेंद्र कुमार भीनमाल में अजंता फोटो स्टूडियो नाम से दुकान चलाता है। जहां वह शादी-ब्याह व अन्य आयोजनों की फोटो व वीडियो एडिटिंग का काम करता है। आरोपी महेंद्र कुमार ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में रामनिवास विश्नोई व हनुमानाराम के फोटो एडिट कर मिक्स किए थे। इसके अलावा नरपत लाल व हनुमानाराम के फोटो को मिक्स कर नया फोटो बनाया था। महेंद्र ने डमी अभ्यर्थियों के फोटो को असली अभ्यर्थियों के साथ मिलाकर नया फोटो बनाया था। 

हनुमानाराम ने इन फोटो का उपयोग कर नरपतलाल के एडमिट कार्ड पर चिपकाकर 14 सितंबर 2021 को परीक्षा में शामिल हुआ था। इसके अलावा हनुमानाराम ने रामनिवास के साथ एडिट की गई फोटो को रामनिवास के एडमिट कार्ड पर चिपकाकर 15 सितंबर 2021 को परीक्षा में शामिल होकर दोनों को लिखित परीक्षा में पास करवा दिया था। 

Loving Newspoint? Download the app now