भरतपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शहर के जिला क्लब में स्वीमिंग पूल बनाया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है। कुछ ही दिनों में यह लोगों के लिए खुल जाएगा। आम जनता भी बीडीए के स्वीमिंग पूल का लुत्फ उठा सकेगी। बीडीए आयुक्त जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर ने बताया कि अन्य खेलों के साथ-साथ बीडीए की ओर से क्लब सदस्यों व आम जनता के लिए 75 लाख रुपए की लागत से स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया गया है। संचालन के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। स्वीमिंग संचालन 3 वर्ष की अवधि के लिए दिया जाएगा।
संचालन की अवधि प्रतिवर्ष 1 अप्रैल से 30 नवंबर तक रहेगी। जिला क्लब समिति के सदस्यों के लिए समय जिला क्लब समिति द्वारा अलग से तय किया जाएगा। स्वीमिंग पूल को सुचारू रूप से चलाने के लिए लाइफ गार्ड, स्वीपर व मैनेजर की नियुक्ति करनी होगी। किसी भी प्रकार की दुर्घटना के लिए ठेकेदार जिम्मेदार होगा। यदि राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीमिंग का आयोजन होता है तो जिला कलेक्टर व प्राधिकरण के अध्यक्ष की अनुमति से आयोजन किया जा सकेगा। महिला शिफ्ट में महिला कर्मचारियों को रखना होगा।
ये होगा स्विमिंग पूल में प्रवेश शुल्क
आम नागरिकों के लिए समय सुबह 8 से 9 बजे और शाम 5 से 7 बजे तक रहेगा। एक घंटे के लिए 3 हजार रुपए प्रतिमाह लगेंगे। वहीं, 15 दिन के लिए 2 हजार रुपए प्रति घंटा होगा। आम नागरिकों के लिए महिलाओं को सुबह 9 से 10 बजे और शाम 4 से 5 बजे तक 3 हजार रुपए प्रति घंटा और 15 दिन के लिए 1 घंटे के लिए 2 हजार रुपए प्रतिमाह देने होंगे। वहीं, 5 से 14 साल की उम्र के बच्चों के लिए सुबह 8 से 9 बजे और शाम 5 से 7 बजे तक एक घंटे के लिए 2 हजार रुपए प्रतिमाह और 15 दिन के लिए 1 हजार रुपए प्रतिमाह देने होंगे।
इसके अलावा जिला क्लब के सदस्यों को सुबह 5.30 से 8 बजे और शाम 7 से 8 बजे तक एक घंटे के लिए 1500 रुपये प्रति माह और 15 दिनों के लिए 1000 रुपये प्रति घंटे का शुल्क देना होगा। 5 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए जिला क्लब के सदस्यों को सुबह 5.30 से 8 बजे और शाम 7 से 8 बजे तक एक घंटे के लिए 1000 रुपये प्रति माह और 15 दिनों के लिए एक घंटे के लिए 500 रुपये प्रति माह का भुगतान करना होगा।
You may also like
IPL 2025 फिर से शुरू होने से पहले रोहित शर्मा ने नेट्स में एकबार फिर से धामा बल्ला; देखिए VIDEO
क्या है भार्गवस्त्र ? ड्रोन झुंडों से निपटने के लिए भारत की स्वदेशी प्रणाली...
जावेद अख्तर की विराट कोहली से अपील: संन्यास के फैसले पर दोबारा सोचें
मंगलवार को लाल रंग के कपड़े पहनना होता है लाभकारी, जरूर जाने
ब्रिटेन में ग्रेजुएशन के बाद 2 साल जॉब नहीं कर पाएंगे स्टूडेंट्स, सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान