अलवर न्यूज़ डेस्क, अलवर मुस्लिम मीर मिरासी संस्था की और से सोमवार को पहला रक्तदान शिविर लगाया गया। जिसमें अलवर जिले सहित हरियाणा प्रदेश से पदाधिकारी पहुंचे।वहीं समाज के लोक कलाकारों ने सूरताल की प्रस्तुति से डोनेटरों को मोटिवेट किया।
राष्ट्रीय सरपरस्त हाजी अख्तर हुसैन ने बताया कि आजादी के 75 साल बाद इस समाज ने पहली बार एक बेहतरीन कदम उठाया है। अब तक समाज में रक्तदान करने को लेकर अलग-अलग भ्रांति थी। लेकिन अब रक्तदान शिवर में बढ़चढ़कर भाग लिया। अब आने वाले हर 3 नवंबर को मुस्लिम मीर मिरासी संस्था की ओर से रक्त दान शिविर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिरासी समाज का यह कदम समाज के अन्य लोगों को आगे लेकर आने वाला होगा। शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल हुसैन, उप राष्ट्रीय अध्यक्ष, लियाकत, राष्ट्रीय प्रवक्ता रफीक खान, प्रदेश अध्यक्ष आसिफ खान व चेयरमैन मास्टर इसराइल व जिला अध्यक्ष आबिद खान, आरिफ खान, अहमदपुर, अल्ताफ हुसैन जेरोली, अली मोहम्मद हरियाणा से नूह अध्यक्ष शाहीन, मीर आबिद सरपंच मौजूद रहे।
You may also like
राष्ट्रपति गुरुवार को गोवा का दौरा करेंगी
चरित्र पर संदेह के चलते पति ने कुल्हाड़ी से काटकर की पत्नी की हत्या
दिल्ली में छठ पूजा पर 7 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित
नहाय खाय और खरना के साथ छठ पर्व आरंभ, घाट पर की गई सजावट को दिया गया अंतिम रूप, सीटीएम प्रबंधन व पुलिस प्रशासन ने लिया जायजा
कठुआ पुलिस ने भगोड़े को किया गिरफ्तार