जयपुर के गणगौरी अस्पताल के डॉक्टरों ने दुर्लभ बीमारी ट्राइकोबेज़ार से पीड़ित 35 वर्षीय महिला के पेट से 6 किलोग्राम का हेयरबॉल सफलतापूर्वक निकालकर एक मेडिकल रिकॉर्ड बनाया है। दावा किया जा रहा है कि यह राजस्थान की पहली लेप्रोस्कोपिक हेयरबॉल ट्राइकोबेज़ार सर्जरी है। 35 वर्षीय महिला सर्जरी के बाद पूरी तरह स्वस्थ है और गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। अस्पताल के सर्जरी विभाग के वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. मुकेश शर्मा ने बताया कि मरीज पिछले तीन सालों से पेट दर्द, पेट फूलने और खाने में तकलीफ से पीड़ित थी। जांच में पेट और छोटी आंत के पास एक बड़े हेयरबॉल की मौजूदगी की पुष्टि हुई।
ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण
उन्होंने बताया कि मरीज के पेट में ट्यूमर की पहले भी सर्जरी हो चुकी थी, इसलिए लेप्रोस्कोपिक तरीके से दूसरा ऑपरेशन करना चुनौतीपूर्ण था। इसके बावजूद, डॉक्टरों की टीम ने जोखिम उठाया और बिना किसी चीरे के 6 किलोग्राम के हेयरबॉल को सफलतापूर्वक निकाल दिया। डॉक्टरों का दावा है कि राज्य के चिकित्सा इतिहास में यह इस तरह की पहली सर्जरी है।
ऑपरेशन टीम में निम्नलिखित शामिल थे:
अस्पताल अधीक्षक डॉ. लिनेश्वर हर्षवर्धन ने बताया कि इस ऑपरेशन को सफल बनाने वाली टीम में डॉ. संजय, डॉ. कमलेश, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. शहादत अली और डॉ. लुकमान शामिल थे। डॉ. हर्ष, डॉ. वीना, डॉ. रवि और एनेस्थीसिया विभाग के अन्य कर्मचारियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
You may also like
हजारीबाग में 80 लाख की डकैती का खुलासा, नौ अपराधी गिरफ्तार, जेवरात बरामद
दहेज के लिए बहू को कोबरा सांप से डसवाया, हंसते रहे ससुराल वाले, सात लोगों पर FIR दर्ज
मुजफ्फरपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, खर्च और प्रचार पर कड़ी निगरानी
PAK vs BAN: Haris Rauf के पास इतिहास रचने का मौका, Bangladesh के बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाकर तोड़ सकते हैं ये महारिकॉर्ड
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दिव्यांग कल्याण घोटाले की सीबीआई जांच के दिए आदेश