एमआईए थाना क्षेत्र स्थित पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री में पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो भाइयों की मौत हो गई। इनके पिता करीब 10 दिन पहले ही काम के लिए परिवार के साथ बिहार से अलवर आए थे। वे फैक्ट्री परिसर में ही परिवार के साथ रह रहे थे। इसी दौरान मंगलवार सुबह करीब 11 बजे यह हादसा हो गया।
हादसे से मातम पसर गया। जानकारी के अनुसार बिहार के शेखपुरा निवासी दिलीप साहनी का एक भाई पहले से ही एमआईए स्थित भारती मिनरल इंडस्ट्रीज में काम करता था। जबकि दिलीप कुछ दिन पहले ही काम के लिए परिवार के साथ यहां आया था। वह अपने तीन साल के मासूम बेटे दिवांश और डेढ़ साल के अकुंश के साथ फैक्ट्री परिसर में ही रह रहा था। इसी बीच बुधवार सुबह करीब 11 बजे दोनों मासूम बच्चे फैक्ट्री परिसर में खेल रहे थे।
कुछ देर बाद परिजनों ने आसपास तलाश की तो वे पास में ही 6-7 फीट पानी से भरे गड्ढे में डूबे मिले। उन्हें गड्ढे से बाहर निकालकर करीब 12 बजे ईएसआईसी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दिवांश को मृत घोषित कर दिया। जबकि अंकुश को जयपुर रेफर कर दिया। रात करीब 12 बजे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
You may also like
पीएम मोदी के 'मुसलमान नौजवानों और पंक्चर' वाले बयान पर कांग्रेस और ओवैसी की प्रतिक्रिया, क्या बोले?
इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का झांसा देकर रेप और सरकारी नौकरी लगते ही कर ली डॉक्टर से शादी
भानगढ़ किले वो सबसे खौफनाक कमरा जहां आज भी होती है किसी के चलने की आहट, वीडियो में जानिए रूह कंपा देने वाला राज
क्या आप भी परिवार के साथ जा रहे हैं महाराष्ट्र घूमने, तो जरुर देखें ये प्लेसेस मन को मिलेगी शांति
मोटापा कम करने के लिए घरेलू मसालों का जादुई उपाय