जयपुर न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में उपचुनाव को लेकर बीजेपी अब फुल एक्टिव मोड में आ चुकी है। बीजेपी इन चुनावों को अपनी पूरी ताकत और दमखम के साथ लड़ना चाहती है, इसके लिए आज से बीजेपी ने राजस्थान से आने वाले केंद्रीय मंत्री, सांसद, राज्य सरकार के मंत्री, विधायक और पदाधिकारियों को एक साथ मैदान में उतार दिया है। कल से सीएम भजनलाल के भी ताबड़तोड़ दौरे शुरू होंगे। इधर डिप्टी सीएम दीया कुमारी उपचुनावों वाली सभी विधानसभाओं में पहुंचकर लोगों से बीजेपी के समर्थन में वोट डालने की अपील कर रहीं हैं। उपचुनाव वाली एक-एक विधानसभा में कई बड़े नेता आज एक साथ प्रचार के लिए उतर रहे हैं।
मदन राठौड़ चौरासी में, भूपेंद्र यादव को रामगढ़ की जिम्मेदारी
गुरुवार 7 नवंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ चौरासी विधानसभा में प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार-प्रसार करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रामगढ़, भागीरथ चौधरी रामगढ़ और दौसा में भाजपा के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील करेंगे। दौसा में डिप्टी सीएम दिया कुमारी, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, भाजपा प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, अजीत माण्डन और महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रक्षा भंडारी प्रचार-प्रसार करेंगे।
जातिगत समीकरण साधने के लिए नेताओं को उतारा
पार्टी ने जातिगत समीकरण साधने के लिए भी फेजवाइज नेताओं को दौरे करवाए हैं। झुंझुनूं विधानसभा में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री मदन दिलावर, अविनाश गहलोत, सुमित गोदारा, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और भाजपा प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनियां, खींवसर विधानसभा में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, ओटाराम देवासी, सुरेश रावत और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी प्रवास करेंगे।
अलवर के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, कैबिनेट मंत्री गौतम दक, भाजपा प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, महेंद्र कुमावत। वहीं देवली उनियारा विधानसभा में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, भाजपा महामंत्री दामोदर अग्रवाल और विधायक जितेंद्र गोठवाल भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे। चौरासी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रदेश मंत्री मिथलेश गौतम और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची तथा सलूम्बर विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, मंत्री हेमंत मीणा, विधायक श्रीचंद कृपलानी, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा और अंकित चेची भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान की अपील करेंगे।
You may also like
ग्राहम थोर्पे और मार्टिन क्रो के नाम पर रखी जायेगी इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज
आमेर का जलेब चौक जहां होते थे राजदरबार, वीडियो में देखें किले की दीवारों पर अंकित गुप्त संदेश
नेपाल में भी छठ महापर्व की रौनक, घाटों को दुल्हन की तरह सजाया गया
भाजपा देश को नहीं बल्कि खुद को मजबूत करना चाहती है – उपमुख्यमंत्री
गुरुग्राम में छठ घाटों पर लगे बटेंंगे तो कटेंगे काे हाेर्डिंग