अलवर में अग्निवीरों की भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर एडीएम सिटी बीना महावर की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक हुई। उन्होंने बताया कि 5 से 23 अगस्त तक अलवर के राजकीय राजर्षि महाविद्यालय में भर्ती होगी। अलवर, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहारोड़, धौलपुर, भरतपुर एवं डीग जिलों के अभ्यर्थियों की प्रस्तावित भर्ती रैली के आयोजन की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी संभाल लें।
भर्ती रैली में शारीरिक परीक्षण के लिए आने वाले 6 जिलों के अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क एवं स्टोर कीपर टेक्नोलॉजी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) एवं अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास) पदों के लिए शारीरिक परीक्षण प्रस्तावित है।
भर्ती निदेशक कर्नल आलोक रंजन ने बताया कि अग्निवीर भर्ती के दूसरे चरण में अभ्यर्थियों की दौड़, शारीरिक परीक्षण आदि का आयोजन 5 से 23 अगस्त तक किया जाएगा। इस बार पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थी भर्ती के दूसरे चरण में दौड़ आदि में भाग लेंगे। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया, भर्ती मैदान एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी दी। एएसपी मुख्यालय तेजपाल सिंह ने बताया कि भर्ती के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहेगा।
अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए निर्धारित वाहनों एवं स्थानों पर रोडवेज एवं परिवहन विभाग से समन्वय कर आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। इसके बाद अधिकारियों ने भर्ती स्थल राजकीय राजर्षि महाविद्यालय के खेल मैदान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त जितेन्द्र सिंह नरूका, उपखण्ड अधिकारी अलवर यशार्थ शेखर, डीटीओ सुरेश यादव आदि मौजूद थे।
You may also like
राजस्थान का अनोखा मंदिर जहाँ दर्शन के 36 घंटों में ही पूरी होती है मनोकामना, जानिए क्या है रहस्य ?
Devendra Fadnavis Hits Back At Raj And Uddhav Thackeray : मुझे बताया गया था यह विजय रैली है, मगर…राज और उद्धव ठाकरे पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार
भागलपुर स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन
विद्या भारती का दर्पण एवं दीपक है प्रचार प्रसार:विनोद कुमार
लापता बेटे की बरामदगी के लिए मां ने लगाई गुहार