Top News
Next Story
Newszop

Ajmer फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए आज से करें आवेदन, 12 नवंबर लास्ट

Send Push

अजमेर न्यूज़ डेस्क , अजमेर श्री पुष्कर मेला-2024 के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग अजमेर तथा पृथ्वीराज फाउंडेशन के तत्वाधान में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि 7 से 12 नवम्बर तक ई-मेल आईडी pushkarfairphotocompetition@gmail.com पर दे सकते हैं। विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक भानू प्रताप सिंह गुर्जर ने बताया कि यह आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अजमेर के निर्देशन में पृथ्वीराज फाउंडेशन के सहयोग से किया जाएगा। प्रतियोगिता का विषय वाइब्रेंट कलर्स ऑफ पुष्कर रहेगा जिसमे प्रतिभागी को ऊंट घोड़े, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, दीप दान, आरती के साथ सांस्कृतिक परिवेश व मेले की खूबसूरती को दर्शाना होगा। प्रतियोगिता में एक से 12 नवंबर 2024 के बीच खींचे गए चित्र ही सम्मिलित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रतिभागी अपने कैमरा अथवा मोबाइल से लिए गए श्रेष्ठ 5 फोटो 12 नवंबर रात्रि 12ः00 बजे तक ईमेल आईडी pushkarfairphotocompetition@gmail.com पर भेज सकते है। साथ में आधार कार्ड के आगे पीछे की फोटो संलग्न करना और मोबाइल नंबर अंकित करना अनिवार्य रहेगी। फोटो जेपीईजी फॉर्मेट में ओरिजिनल साइज में बिना किसी एडिटिंग के भेजना होगा।फोटो एक बार में मेल पर अटैच न होने पर अलग अलग भी भेज सकते है। प्रतिभागियो को फोटो क्लिक करने से पूर्व कैमरा में दिनांक और समय सेट अवश्य करना होगा। प्रतियोगिता का परिणाम 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा। निर्णायको द्वारा दिया गया परिणाम ही अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। चयनित फोटोज की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

पुष्कर मेले के प्रमुख कार्यक्रम...

9 नवंबर: मेला मैदान में पूजा, ध्वजारोहण, नगाड़ा वादन, मांडना प्रतियोगिता, सैंड आर्ट फेस्टिवल, कैमल मार्च, दीपदान, महाआरती, और सांस्कृतिक कार्यक्रम। 9 नवम्बर को मेला मेदान से ऊंट रैली निकाली जाएगी।
10 नवंबर: देसी-विदेशी पर्यटकों के बीच खेल प्रतियोगिताएं, कैमल डेकोरेशन प्रतियोगिता, कैमल डांस, शाम को अनिरुद्ध वर्मा का फ्यूजन म्यूजिक कार्यक्रम।
11 नवंबर: कबड्डी मैच, हॉर्स डांस, रस्सा कस्सी प्रतियोगिता, शाम को अनवर खान का डेजर्ट सिंफनी कार्यक्रम।
12 नवंबर: आध्यात्मिक यात्रा, महाआरती, अनूप जलोटा का भजन कार्यक्रम। 12 नवंबर को विकास प्रदर्शनी और गिर संकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा ।


13 नवंबर: क्रिकेट मैच, मूंछ, साफा, और तिलक प्रतियोगिताएं, ब्रह्मा मंदिर एंट्री प्लाजा में भजन कार्यक्रम।
14 नवंबर: महिलाओं के लिए मटका रेस, म्यूजिकल चेयर, महाआरती, कैलाश खेर की संगीत संध्या।

15 नवंबर: समापन समारोह, प्राइज वितरण, ग्रुप डांस, काला जत्था यात्रा, विभिन्न रेस प्रतियोगिताएं।

Loving Newspoint? Download the app now