Top News
Next Story
Newszop

Jaisalmer पार्किंग न होने से यातायात व्यवस्था ध्वस्त, पैदल चलना मुश्किल

Send Push

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए शुक्रवार को रामदेवरा आए श्रद्धालुओं का रामदेवरा की सड़कों पर पैदल चलना तक दुश्वार भरा हो गया। वजह थी रामदेवरा के अंदर भीड़ में यात्री वाहनों का आना जाना। बसों से लेकर छोटे बड़े सभी वाहन भीड़भाड़ और नो पार्किंग क्षेत्र में पहुंच गए। भीड़ के बीच वाहनों को लेकर पहुंचने और वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के चलते सड़कों पर वाहनों का लंबा जाम लग गया।सड़कों पर जाम लगने के कारण यात्रियों को पैदल चलने तक में परेशानी का सामना करना पड़ा। ये हालात कस्बे की व्यस्त सड़को का ही नही बल्कि रामदेवरा पोकरण बाईपास सड़क से लेकर माली धर्मशाला होते ही आनंद धर्मशाला तक करीब दो किमी तक जाम की स्थिति रही। वाहनों की पार्किंग की कोई व्यवस्था रामदेवरा में सरकारी स्तर पर नहीं है। मेले के दौरान सरकारी स्तर पर वाहनों की पार्किंग का ठेका ग्राम पंचायत की ओर से निजी फॉर्म को दिया जाता है, लेकिन शेष 11 महीने वाहनों की पार्किंग को लेकर किसी प्रकार की व्यवस्था रामदेवरा कस्बे में कहीं पर भी नजर नहीं आती है।

अवैध पार्किंग वालों का व्यवसाय पूरे 12 महीने चलता है। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते शुक्रवार को सड़कों पर वाहनों की पार्किंग के चलते श्रद्धालुओ का पैदल चलना मुश्किल हो गया। मुख्य रेलवे स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन दितीय रोड, नाचना चौराहा रोड, पर्चा बावड़ी रोड, श्रीरामदेव अन्नक्षेत्र के पास, प्रथम पुलिया और द्वितीय पुलिया के पास , करणी द्वार के पास चौक ,मेला चौक, ग्राम पंचायत के पास, पोकरण रोड ,आदि जगहों पर वाहनों की भारी भरमार के चलते बार-बार वाहनों का जाम लगने के कारण लोगों का सड़कों पर पैदल चलना तक मुश्किल भरा हो गया। व्यवस्था संभालने वाले कहीं पर भी नजर नहीं आए। ऐसे में आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को यात्री बसें भी भीड़ के बीच यात्रियों को सवारी के रूप में लेने के लिए आवागमन करती रही।

Loving Newspoint? Download the app now